पद नहीं लूंगा: Rahul Gandhi से 2 घंटे मुलाकात के बाद पूर्व CM KamalNath ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

Rahul Gandhi Met Kamalnath: पद नहीं लूंगा, Rahul Gandhi से 2 घंटे मुलाकात के बाद पूर्व CM KamalNath ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा?

Rahul Gandhi Meet Kamalnath

Rahul Gandhi Meet Kamalnath

Rahul Gandhi Met Kamalnath: मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है. नई दिल्ली में दो घंटे हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने साथ लंच भी किया.

सूत्रों की मानें तो राहुल-कमलनाथ के बीच वर्तमान राजनीतिक (Rahul Gandhi Met Kamalnath) हालातों से लेकर एमपी की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि कमलनाथ ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट ही बताया है.

राहुल गांधी और कमलनाथ के बीच हुई मुलाकात के बाद कांग्रेस में नए समीकरण उभर सकते हैं.

बिना पद ही पार्टी करेंगे मजबूत 

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कमलनाथ ने राहुल गांधी से संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया हैयानी कमलनाथ कांग्रेस में कोई पद नहीं लेंगे.

कमल नाथ ने बताया कि बिना पद लिए ही कांग्रेस को मजबूत (MP Politics) करने का काम करेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस में कमलनाथ को महाराष्ट्र चुनाव की जिम्मेदारी या संगठन में कोषाध्यक्ष जैसा पद दिए जाने की चर्चाएं थी.

आपको बता दें कि पिछले महीने 3 सितंबर को भी कमलनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उस वक्त भी कमलनाथ को कोषाध्यक्ष या महासचिव बनाए जाने की चर्चाएं थी.

इन संभावनाओं को लेकर कमलनाथ ने उस वक्त (Rahul Gandhi Met Kamalnath) कहा था कि, 'मैं कोई ऐसी चीजों से बंध नहीं सकता। मैं पार्टी का काम कर रहा हूं। यहां रहूं या दिल्ली में रहूं या हरियाणा में रहूं. मैं पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहूंगा.'

ये भी पढ़ें: भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने अपनी लाखों की कार में लगाया नींबू-मिर्ची, नारियल फोड़ा, वीडियो वायरल

नकुल नाथ ने शेयर की फोटो  

राहुल गांधी और कमलनाथ की मुलाकात की फोटो नकुलनाथ ने शेयर की है. जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच हुई तल्खी अब बीते दौर की बात हो चुकी है.

https://twitter.com/NakulKNath/status/1846148089033240723

हरियाणा की हार के बाद राहुल पुराने नेताओं पर भरोसा जताते दिख रहे हैं, मतलब (madhya pradesh news) साफ है कि राहुल अपनी नाराजगी से ऊपर फिलहाल पार्टी को तवज्जो दे रहे हैं.

कमलनाथ से रिश्ते सुधारने और आगे बढ़ना इसी बात का संकेत है.

ये भी पढ़ें: MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर के पास 90 करोड़ की संपत्ति, लग्जरी कार समेत गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी बरामद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article