भोपाल। Bhopal News कोलार क्षेत्र में छत से कूदने वाले छात्र और उसको bhopal news बचाने में घायल एसआई का हाल जानने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा अस्पताल पहुंचे हैं। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बच्चे को बचाने में घायल हुए कोलार के जबाँज उपनिरीक्षक जय कुमार सिंह से जे के अस्पताल पहुँचकर भेंट की है।
बच्चे का भी कुशल क्षेम जाना बच्चे का सीटी स्कैन एवं उपचार किया जा रहा है। आप को बता दें भोपाल के कोलार इलाके में एक छात्र चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ कर छलांग लगा दी थी। जिसमें छात्र को मामूली चोटें आई है। छात्र छत की मुंडेर पर बैठकर नीचे कूदने की धमकी देने लगा। जिसके बाद बचाने गए लोगों को देखकर वह नीचे कूद पड़ा। दरअसल छात्र स्कूल प्रबंधन से नाराज था। इसलिए उसने यह कदम उठाया था। पुलिस जानकारी के मुताबिक वह दसवीं पास कर 11वीं कक्षा में आया था। लेकिन स्कूल के प्रबंधन ने उसे 11 वीं कक्षा में प्रवेश नहीं दिया था।