BHOPAL NEWS : बदमाशों ने तलवार और चाकू से युवक पर किए कई वार, CCTV में कैद हुई घटना, दो की हुई गिरफ्तारी

BHOPAL NEWS : बदमाशों ने तलवार और चाकू से युवक पर किए कई वार, CCTV में कैद हुई घटना, दो की हुई गिरफ्तारी

भोपाल। राजधानी में 26 जनवरी को (BHOPAL CRIME  NEWS ) दिनदहाड़े एक व्यापारी के बेटे पर दो नकाबपोश बदमाशों ने तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार फरार हो गए। हमलावार द्वारा 26 जनवरी को दिनदहाड़े की गई इस वारदात ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। हमले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस मामले मेें आज भोपाल पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

ये है मामला
26 जनवरी को जहांगीराबाद के जिंसी इलाके में एक व्यापारी के बेटे पर दो नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर 3 बजे के आसपास तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।

अगवा करने की भी कोशिश की
पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले अजीजुद्दीन के 25 वर्षीय बेटे फराज पर मंगलवार को घर के पास खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था। बदमाशों ने उसे सरेराह दौड़ाते हुए उस पर चाकू और तलवार से अनेक वार किए। जान बचाने के लिए वह गैराज में भागा, तो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। उन्‍होंने उसे अगवा करने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article