भोपाल। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज ने वरिष्ठ पत्रकार, लेखक गिरिजा शंकर द्वारा लिखित दो पुस्तकें ‘समकालीन राजनीति मध्यप्रदेश’ और ‘चुनावी राजनीति मध्यप्रदेश’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से पूछा कि सात्विक कार्यकर्ता के क्या लक्षण होते हैं? इस पर श्री कृष्ण ने जवाब देते हुए कहा कि जो राग रहित, अनहंवादी, धैर्य और उत्साहयुक्त तथा सिद्धि और असिद्धि में निर्विकार है, वही सात्विक कहा जाता । मध्यप्रदेश की राजनीति में कुछ खास बातें रही हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति कभी भी व्यक्तिवादी नहीं रही। मध्यप्रदेश ने कभी क्षेत्रीयतावादी राजनीति नहीं की, हमेशा राष्ट्रवाद की राजनीति की है। पत्रकारिता जगत को आज श्री गिरिजा शंकर जी जैसे अध्येताओं की जरूरत है। उनकी पुस्तकें मध्यप्रदेश की राजनीति के कई अनछुए पहलुओं को दर्शाती है। मैं आज खुद को रोक नहीं पा रहा हूं, खुले मन से कह रहा हूँ कि श्री गिरजा शंकर जी जैसे पत्रकार विरले ही होते हैं ।
आज का इतिहास: 16 नवंबर 1908 में जनरल मोटर्स निगम की स्थापना की गई थी। Today’s History
आज का इतिहास: 16 नवंबर 1908 में जनरल मोटर्स निगम की स्थापना की गई थी। Today's History