हाइलाइट्स
-
लेखपाल 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ाया
-
बिल पास कराने के बदले मांगी गई थी रिश्वत
-
कमिशन के रूप में मांगे थे 50 हजार रुपए
Bhopal News: राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील में लोकायुक्त टीम ने लेखपाल पर कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए धर लिया. दरअसल लेखपाल ने कांट्रेक्टर सुनील कुमार से रिश्वत की मांग की थी.
जिसकी शिकायत ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त से कर दी. इसके बाद ये कार्रवाई हुई. मामले को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को पकड़ने की योजना बनाई. इसके बाद लेखपाल की गिरफ्तारी हुई.
जैसे ही पैसे लेने हाथ बढ़ाया तुरंत पुहंची लोकायुक्त टीम
लोकायुक्त टीम ने अपनी योजना अनुसार सबसे पहले ठेकेदार को लेखपाल के पास भेजा. इसके बाद जैसे ही लेखपाल सचिन कठाने ने रिश्वत की पहली किस्त के 20,000 रुपए लेने के लिए हाथ बढ़ाया.
तभी पीछे से लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: झोलाछाप डॉक्टर ने छात्रा को दी थी गर्भपात की दवा, सिम्स में इलाज के दौरान युवती ने तोड़ा दम
बिल पास कराने के एवज में मांगी थी रिश्वत
गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी को नगर पालिका बैरसिया ने स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण करने का ठेका दिया था. जब काम पूरा हो गया तो ठेकेदार पेमेंट लेने के लिए गया.
इसी दौरान लेखापाल सचिन कठाने ने बिलों को पास कराने के लिए गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील सूर्यवंशी से 10 परसेंट कमिशन यानि लगभग 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी पहली किस्त के रुप में 20 हजार रुपए मांगे थे.
ठेकेदार ने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त से कर दी जिसपर लोकायुक्त की टीम ने मामले में कार्रवाई की है. लेखपाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.