Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल

Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल Bhopal News : Liquor smuggler arrested, woman was also involved in this work

Bhopal News : शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, महिला भी थी इस काम में शामिल

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने शराब तस्कारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि शराब की तस्करी करने वाले 02 आरोपी और 01 महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रूपये कीमती अग्रेजी शराब और 5 लाख रूपये कीमती होण्डा सिटी कार कुल 5 लाख 70 हजार रूपये का माल जब्त किया गया है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया कि रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने दो व्यक्ति व एक महिला सिल्वर रंग की होण्डा सिटी कार से जिसका नम्बर एमपी04/सीसी/सीसी/4968 है अंग्रेजी शराब लेकर किसी को बेचने लायेगे यदि समय पर पकड़ा नही गया तो तीनो लोग अंग्रेजी शराब को बेचकर पहुंच से दूर जा सकते है।

लिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है

इसके बाद पुलिस ने रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने पहुचे जंहा एक सिल्वर रंग की होण्डा सिटी कार आते दिखी। स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा और नाम पता पूछा तो गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जसवंत सिह उर्फ सन्तू बताया एवं कार की ड्रायवर सीट के बाजू मे बैठी महिला से हमराह महिला पुलिस अधिकारी के पूछने पर अपना नाम पूनम लोधी बताया तथा कार की पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कुलदीप सिहं चैहान बताया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article