Aaj Ka Mudda: एमपी की सियासत में गारंटी बनाम गारंटी, चुनाव के करीब पार्टियों में वादों का कॉम्पीटिशन

सियासत में वादों का सावन देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने आधी आबादी के लिए एलान किया तो कांग्रेस ने 11 चुनावी गारंटियां याद दिला दी

Aaj Ka Mudda: एमपी की सियासत में गारंटी बनाम गारंटी, चुनाव के करीब पार्टियों में वादों का कॉम्पीटिशन

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में वादों का सावन देखने को मिल रहा है। बीजेपी ने आधी आबादी के लिए एलान किया तो कांग्रेस ने 11 चुनावी गारंटियां याद दिला दी क्या दोनों पार्टियां एक दूसरे के लिए चुनावी चक्रव्यूह तैयार कर रही हैं इस रिपोर्ट में।

वादों की बौछार हुई तेज

चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के अलावा वादों की बौछार भी तेज है। एक ओर जहां कांग्रेस चुनावी गारंटियां दे रही है। तो सत्ताधारी बीजेपी बिलकुल भी पीछे नहीं हैमामा शिवराज ने लाडली बहना योजना की राशि, अक्टूबर से बढ़ाने के साथ ही सस्ता गैस सिलेंडर और बिजली बिल माफ करने का भी एलान कर दिया।

कांग्रेस की चुनावी गारंटियां

दरअसल कांग्रेस की चुनावी गारंटियों में 3 सबसे जरूरी वचन, 1500 रुपए महीने नारी सम्मान राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने का वादा है, तो वहीं बीजेपी ने इसके काउंटर में 3000 रुपए हर महीने लाडली बहना योजना की राशि, सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर और 100 रुपए हर महीने बिजली देने का वादा किया।

इसके अलावा सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण, रोजगार के लिए 2 परसेंट पर बैंक लोन और गरीब बहनों को फ्री में प्लॉट देने का एलान भी सीएम ने किया है। हालांकि बीजेपी इसे फ्री की रेवड़ी के बजाय जनता के विकास से जुड़ी हुई योजनाएं बता रही है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर याद दिलाई 11 गारंटियां

इधर बीजेपी ने आधी आबादी को सौगात दी तो कांग्रेस कहां पीछे रहने वाली थी कमलनाथ ने ट्वीट कर 11 गारंटियां याद दिलाई और सरकार बनने पर वादे पूरे करने की बात कही

वादों का सावन

जाहिर है आधी आबादी को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस, एक-दूसरे की चुनावी घोषणाओं का काट निकालकर जनता में पैठ बनाना चाहती है। जाहिर है ये देखना दिलचस्प होगा की वादों की बोली लगाने में कौन आगे निकलता है।

ये भी पढ़ें:

Mukesh Ambani: अब बेटा-बेटी निभाएंगे पिता अंबानी के कारोबार की बागडोर, जियो एयर फाइबर जल्द होगी लॉन्च

CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीक

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Neeraj Chopra Gold Medalist: अपनी विनम्रता के लिए है मशहूर देश के सुनहरे नीरज, विश्व रिकॉर्ड को लेकर क्या कहा

मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, एमपी बीजेपी, एमपी कांग्रेस, मप्र चुनाव 2023, आज का मुद्दा, mp news, bhopal news, mp bjp, mp congress, mp election 2023,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article