हाइलाइट्स
-
पति के सूटकेस में मिला रेलवे का सामान
-
पत्नी ने चोर पति की कर दी थाने में शिकायत की
-
पत्नी को सूटकेस से मिला था चादर, कंबल और तौलिया
Bhopal News: भोपाल में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने ही अपने इंजीनियर पति के खिलाफ रेलवे की चादर, कंबल और तौलिया चोरी की शिकायत की है.
महिला ने जब अपने पति के सूटकेस को देखा, तो उसमें रेलवे की 40 बेडशीट मिलीं. ये बेडशीट दक्षिण रेलवे (south Railway) और अन्य रेल मंडलों की हैं. इसके अलावा 30 तौलिया और 6 कंबल भी सूटकेस में मिले.
रेलवे महिला के पति की जांच कर रहा है. अफसाना ने चोरी के समान का वीडियो बनाकर किया वायरल
दरअसल, अफसाना खान की शादी कुछ समय पहले ही भोपाल (Bhopal) के रहने वाले मोहम्मद अरशद से हुई है. जो पेशे से इंजीनियर है.
अफसाना ने जब अपने पति के कमरे में रखे हुए सामान को व्यवस्थित किया, तो इस दौरान सूटकेस में रेलवे की चादर और कंबल और तौलिए मिले.
अफसाना ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि घर की सफाई करने और सामान को व्यवस्थित के दौरान उन्हें रेलवे का सामान मिला. इस बारे में पति से बात की तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया.
यह भी पढ़ें: चोरी करने घुसे चोर की आफत में पड़ी जान, बचाने में जुट गया पूरा प्रशासन; अब ली जाएगी रोबोट की मदद!
महिला ने रेलवे पुलिस से की शिकायत
अफसाना ने पति को समझाया कि सरकार की चीजों को चोरी कर घर में रखना अच्छी बात नहीं है. ये मुझे नागवार गुजरा है. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत रेलवे में की.
महिला को रेलवे (Indian Railway) ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. रेलवे प्रशासन ने पुलिस को संत हिरदाराम नगर जाकर कार्रवाई करने के लिए कहा है.