Bhopal News: जरा सी बारिश में तालाब बन जाता है अंकित परिसर, घुटनों तक भरा पानी, अधिकारी बेसुध

Bhopal News: जरा सी बारिश में तालाब बन गया अंकित परिसर, घुटनों तक भरा पानी, अधिकारी बेसुध bhopal-news-due-to-slight-rain-the-pond-became-a-pond-the-water-filled-up-to-the-knees-the-officials-insensitive

Bhopal News: जरा सी बारिश में तालाब बन जाता है अंकित परिसर, घुटनों तक भरा पानी, अधिकारी बेसुध

भोपाल। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी में गुरुवार को सुबह से ही बादल बरस रहे हैं। ऐसे में राजधानी की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कोलार थाना क्षेत्र के वॉर्ड 83 अंकित परिसर में जरा सी बारिश में ही जलभराव की स्थिति बन रही है। यहां रहवासियों को आने-जाने में भी समस्या हो रही है। कई बार शिकायतों के बाद भी यहां की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यहां के रहवासियों ने बताया कि बारिश में कई सालों से हमें इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार आवेदन देने के बाद भी रहवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यहां के रहवासियों ने बताया कि कई सालों से लगातार शिकायतों के बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यहां के एक रहवासी ने बताया कि हम कई सालों से बारिश के मौसम में इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। जरा सी बारिश में यहां पूरी कॉलोनी में पानी भरा रहता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article