Bhopal News: भोपाल जिला प्रशासन में काम का बंटवारा, हुजूर के SDM बने विनोद सोनकिया, दीपक पांडे बैरसिया के SDM

Bhopal News: भोपाल जिला प्रशासन की तहसीलों के एसडीएम के कार्यो में बदलाव हुआ है.  राजधानी की सबसे बड़ी तहसील हुजूर के नए एसडीएम अब विनोद सोनकिया होंगे

Bhopal News: भोपाल जिला प्रशासन में काम का बंटवारा, हुजूर के SDM बने विनोद सोनकिया, दीपक पांडे बैरसिया के SDM

Bhopal News: भोपाल जिला प्रशासन ने तहसीलों के एसडीएम के कार्यो में बदलाव हुआ है. राजधानी की सबसे बड़ी तहसील हुजूर के नए एसडीएम अब विनोद सोनकिया होंगे. एमपी नगर एसडीएम एलके खरे को अब सिटी एसडीएम और उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

publive-image

दीपक पांडे अब बैरसिया के एसडीएम बनाए गए हैं.संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन अब संतहिरदाराम नगर के एसडीएम बनाए गए हैं. लहीं संत हिरदाराम नगर के एसडीएम विनोद सोनकिया को हुजूर का एसडीएम बना दिया गया.

publive-image

हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा को अब एमपी नगर का एसडीएम बनाया गया है. वहीं रविशंकर राय, रवीश श्रीवास्तव और अर्चना रावत शर्मा यथावत बने रहेंगे.

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article