MP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहली बार IPS बेटी से DGP पिता लेंगे सलामी, पढ़ें पूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में होगा आयोजित होने जा रहा है।

MP News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहली बार IPS बेटी से DGP पिता लेंगे सलामी, पढ़ें पूरी खबर

भोपाल। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड मैदान में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउंड में होगा आयोजित होने जा रहा है।

पिता लेंगे बेटी से सलामी

इस मौके पर CM शिवराज सिंह चौहान ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी। वहीं यह पहला मौका है जब स्वतंत्रता दिवस परेड में IPS बेटी सोनाक्षी सक्सेना से DGP पिता सुधीर सक्सेना सलामी लेंगे।

रविवार को DGP सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल लाल परेड ग्राउंड में की गई थी। DGP के साथ ADG फरीद शापू एवं कलेक्टर भोपाल सहित अन्य अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

परेड में 18 टुकड़ियां ले रहीं हैं हिस्सा

परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 18 टुकड़ियां ले रहीं हैं हिस्सा। इनमें राजस्थान प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉकफोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड) शामिल हैं।

पहली बार आया यह मौका

बता दें कि मध्यप्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है। जब डीजीपी की बेटी स्वतंत्रता दिवस परेड की कमांडर बनी है। इस खबर की चर्चा अब पूरे मप्र में हो रही है। महिला सशक्तिकरण को लेकर इस बार महिला आईपीएस के हाथ में परेड की कमान है। आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना को परेड की कमान सौंपी गई है।

2019 बैच की अधिकारी हैं सोनाक्षी

सोनाक्षी सक्सेना एमपी कैडर की यंग आईपीएस अफसर हैं। सोनाक्षी 2019 बैच की अधिकारी हैं। फिलहाल सोनोक्षी की पोस्टिंग इंदौर में है। 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सोनाक्षी सक्सेना अभी भोपाल में हैं। स्वतंत्रता दिवस परेड में सोनाक्षी सक्सेना के नेतृत्व में कुल 18 बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी। किसी भी अधिकारी के लिए परेड कमांडर होना गर्व की बात होती है।

इंदौर में दे रही अपनी सेवाएं

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना की तैयारी इंदौर में प्रोबेशनर ऑफिसर के रूप में हुई थी। नई पोस्टिंग के दौरान भी सोनाक्षी सक्सेना की चर्चा खूब हुई थी। वह कम दिनों में पुलिसिंग को लेकर अलग पहचान बनाई है।

डीजीपी सुधीर सक्सेना ग्वालियर है निवासी

वहीं, एमपी के डीजीपी सुधीर सक्सेना की गिनती तेज तरार अधिकारियों में होती हैं। केंद्र में भी महत्वपूर्ण पदों पर उनकी तैनाती है। वह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूल रूप से सुधीर सक्सेना ग्वालियर के रहने वाले हैं। सक्सेना ने सात साल तक सीबीआई में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article