हाइलाइट्स
-
एईडी की चार मशीने राजाभोज एयरपोर्ट पर लगाई
-
हार्ट अटैक के इमरजेंसी मरीजों को मिली सुविधा
-
इस सुविधा से मरीज को अस्पताल पहुंचाने में आसानी होगी
भोपाल। Bhopal News: राजधानी के राजाभोज एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हार्ट मरीजों के लिए नई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
आज भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे में स्वचालित बाह्य डिफाइब्रिलेटर (AED) का उद्घाटन कर यह सुविधा जनता के हितार्थ लोकार्पित की।
यह पहल हृदय गति रुकने की आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। pic.twitter.com/UW2RpbZB9C
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) February 2, 2024
अब यदि एयरपोर्ट पर यात्री को अचानक हार्ट अटैक आता है तो उसे तुरंत इमरजेंसी सपोर्ट मिल जाएगा। यह AUTOMATED EXTERNAL DEFIBRILLATOR मशीन की सुविधा से मिलेगा।
एईडी मशीन की सुविधा अब इन यात्रियों को मिलना शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ आज एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने किया।
(Bhopal News) राजाभोज एयरपोर्ट पर पहली बार AUTOMATED EXTERNAL DEFIBRILLATOR मशीन लगाई गई है। यहां चार मशीनें उपलब्ध रहेंगी।
जिनका शुभारंभ कर (Bhopal News) डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि एमपी समेत देश के कई यात्री राजाभोज एयरपोर्ट से यात्रा करते हैं।
उनकी मंगलमयी यात्रा के दौरान हमारे कई यात्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें अचानक से हार्ट की समस्या होने लगती है। ऐसे मरीजों और इमरजेंसी वाले मरीजों को तुरंत फर्स्ट एड की जरूरत होती है।
उन्हें यदि समय पर इलाज नहीं मिलता या कोई हेल्थ सपोर्ट नहीं मिलता है तो उनकी जान को भी खतरा रहता है।
इसको ध्यान में रखते हुए AUTOMATED EXTERNAL DEFIBRILLATOR मशीन लगाई गई है।
(Bhopal News) इन मशीनों से एयरपोर्ट पर इमरजेंसी में हार्ट के मरीजों को काफी सहायता मिलेगी और वह अस्पताल तक पहुंच सकें।
संबंधित खबर:Mizoram Lengpui Airport: लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, म्यांमार सेना का विमान क्रैश,14 लोग सवार थे
एईडी मशीन से बचेगी जान
(Bhopal News) राजाभोज एयरपोर्ट पर चार मशीनें लगाई गई हैं। एयरपोर्ट पर यदि किसी व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आता है तो इस मशीन से उसकी जान बचाई जा सकती है।
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला समेत भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी और स्टाफ मौजूद था।