भोपाल। बड़े तालाब में 26 वर्ष के युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परवेज़ नाम का एक शख़्स भोपाल के बड़े तालाब में नहाने गया था। गोताखोरों ने बचाने की बहुत कोशिश की मगर अफ़सोस की वह बचा नहीं सका। मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि परवेज़ को तैरना नहीं आता था। फिरहाल तलैया पुलिस मौके पर पहुंची ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक किन कारणों से मौत हुई है इसकी भी जांच की जा रही है।