MP News: 1 सितंबर को सीएम शिवराज करेंगे जलवायु सूचना सेवा तंत्र का लोकार्पण, जानिए इसके बारे में

1 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान और ब्रिटिश हाई कमीशन के उच्चायुक्त दोनों ही संयुक्त रुप से जलवायु सूचना तंत्र का लोकार्पण करेंगे।

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, मेडिकल की पढ़ाई में छात्रों को मिलेगा 5 प्रतिशत आरक्षण

भोपाल। 1 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान और ब्रिटिश हाई कमीशन के उच्चायुक्त दोनों ही संयुक्त रुप से जलवायु सूचना तंत्र का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सीएम आवास पर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ विभिन्न देशों से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर

मप्र विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी काउंसिल के डायरेक्टर डॉ. अनिल कोठरी ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान भविष्य की योजनाओं एवं संयुक्त रुप से किए जाने वाले कार्यों पर दूसरे देशों से प्रतिनिधियों से चर्चा होगी। उन्होंने बताया है कि काउंसिल के ऑडिटोरियम में जलवायु परिवर्तन पर कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जलवायु के क्षेत्र में विज्ञान टेक्नोलॉजी के नए प्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए मेपकास्ट और ब्रिटिश उच्चायुक्त के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएगें।

रिसोर्स सेंटर भी होगा प्रारम्भ

काउंसिल के ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला होगी जिसमें जलवायु लचीलापन योजना के लिए वैश्विक स्तर पर उपयोग एवं वैश्विक अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए नवनिर्मित रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन ब्रिटिश उच्चायुक्त करेंगे।

आयोजन में इनकी रहेगी मौजूदगी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहेंगे और वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थाओं के प्रमुखों के बीच चर्चा होगी। कार्यशाला में डॉ. निशांत खरे, अध्यक्ष युवा आयोग, डॉ. अरविन्द रानाडे, निदेशक नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन अहमदाबाद, डॉ. देबप्रिया दत्ता सलाहकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार प्रमुख रूप से सम्मिलित होंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, वैज्ञानिक, कुलपति, क्लाइमेट चेंज से जुड़ी संस्थाएँ, अधिकारी एवं वैज्ञानिक सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें:

Tata Steel Chess India Championship: स्टार खिलाड़ी प्रज्ञानानंदा की बड़ी बहन नहीं खेलेगी चैंपियनशिप, जानें मामला

CG News: रक्षाबंधन पर इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मासिक वेतन में 4 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

Aditya L1 Mission ISRO: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद सूर्य मिशन के लिए तैयार है भारत, जानिए कितना करीब जाएगा ‘सूर्ययान’

Raksha Bandhan 2023: मां लक्ष्मी ने राजा बलि को क्यों बनाया था अपना भाई, जानें रक्षाबंधन से जुड़ी पौराणिक कथाएं

Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर

जलवायु सूचना सेवा तंत्र, सीएम शिवराज, मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, मप्र न्यूज, भोपाल न्यूज, Climate Information Service System, CM Shivraj, Minister Omprakash Sakhalecha, MP News, Bhopal News, Climate Change

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article