Bhopal News : BPCL ब्लास्ट मामले में तीसरी मौत, 90 फीसदी झुलस चुका था विनोद

Bhopal News : BPCL ब्लास्ट मामले में तीसरी मौत, 90 फीसदी झुलस चुका था विनोद

भोपाल। 21 अक्टूबर को Bhopal News राजधानी भोपाल के BPCL बकानिया में हुए टैंकर ब्लास्ट हादसे में तीसरी मौत हो गई। आपको बता दें तीन दिन पहले ही इस हादसे में दूसरी मौत हुई थी। जहां इलाज के दौरान दूसरे ड्रायवर शानू ने दम तोड़ दिया था। आपको बता दें इस हादसे मे 7 लोग घायल हुए (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) थे जिसमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि 4 का इलाज अभी भी जारी है।

दो की मौत पहले ही हो चुकी है —
आपको बता दें इस हादसे में पहले ही दो मौतें हो चुकी हैं। इससे पहले हुई दूसरी मौत में मृतक शानू के भाई ने पहले ही इस बात की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से की थी। साथ ही इस मामले में नगर निगम और पंप संचालक के उपर लापरवाही का आरोप लगाया था। साथ ही विनोद की हालत गंभीर बताई थी। जिसके बाद अब विनोद भी मौत की नींद सो गया है। आपको बता दें विनोद इस हादसे में 90 फीसदी से ज्यादा झुलक गया था।

क्या है मामला –
21 अक्टूबर को भोपाल के बकानिया स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में उस वक्त हादसा हो गया था जब डीजल टैंकर में रिफिलिंग का काम चल रहा था। घटना शुक्रवार शाम करीब 7ः47 बजे की थी। जब हादसा हुआ तो उस वक्त मौके पर और भी टैंकर खड़े थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article