Bhopal News: महिलाओं के लिए बड़ी पहल, अब सीधे महापौर से कर सकेंगी शिकायत, हेल्प लाइन नंबर जारी

Bhopal News: महिलाओं के लिए बड़ी पहल, अब सीधे महापौर से कर सकेंगी शिकायत, हेल्प लाइन नंबर जारी bhopal-news-big-initiative-for-women-now-they-will-be-able-to-complain-directly-to-the-mayor-helpline-number-released-pds

Bhopal News: महिलाओं के लिए बड़ी पहल, अब सीधे महापौर से कर सकेंगी शिकायत, हेल्प लाइन नंबर जारी

भोपाल। Bhopal Newsप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिलाओं को लेकर एक खास mahapour help line number सेवा शुरू की गई है। जहां अब महिलाएं बड़ी ही आसानी से निगम संबंधी समस्याओं को महापौर तक बिना किसी हिचक के पहुंचा पाएंगी। जी हां दरअसल महापौर मालती राय द्वारा एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। जिसे पर महिलाएं निगम से जुड़ी किसी भी प्रकार ​की शिकायत कर सकती हैं।

सीधे महापौर से कर सकेंगी शिकायत —
आपको बता दें ये जो हेल्पलाइन नंबर दिय गया है उस महिलाएं सीधे अपनी समस्याएं तो बता ही सकेंगी साथ ही साथ इस पर अपने सुझाव भी दे सकेंगी। जिसके बाद महापौर द्वारा तत्काल समस्या का निराकारण किया जाएगा।

ये है हेल्प लाइन नंबर —
आपको बता दें इस हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए आपको 155304 नंबर डायल करना होगा। जिसके बाद हेल्पलाइन ऑपरेटर महापौर से आपको संपर्क कराएगा। महापौर हेल्पलाइन शुरू करने का उद्देश्य महिलाओं को जिंदगी में प्रतिदिन में आने वाली कठिनाइयों से निजात दिलाना है। आपको बता दें इसके पहले ही चुनाव के दौरान मालती राय ने हेल्पलाइन नंबर शुरू करने की घोषणा की थी। आपको बता दें हेल्पलाइन पर प्राप्त समस्याओं का निराकरण कराने के लिए महापौर द्वारा हर शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक महापौर हेल्पलाइन की समीक्षा भी करेंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article