Bhopal News: NIA दफ्तर में HuT के आतंकी का बड़ा खुलासा, इस साजिश का पर्दाफाश

बीते दिनों रिमांड पर गए 6 आतंकियों से NIA दफ्तर में पूछताछ की गई है, जिसमें आतंकियों ने कबूला है कि ये बड़ी संख्या में गोलाबारुद इकट्ठा कर रहे थे। साथ ही कई जगहों पर ब्लास्ट करने की भी उनकी प्लानिंग थी।

Bhopal News: NIA दफ्तर में HuT के आतंकी का बड़ा खुलासा, इस साजिश का पर्दाफाश

भोपाल। Bhopal News: मध्यप्रदेश में पकड़े गए HuT (Hizb ut Tahrir) के आतंकियों को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं। बीते दिनों रिमांड पर गए 6 आतंकियों से NIA दफ्तर में पूछताछ की गई है, जिसमें आतंकियों ने कबूला है कि ये बड़ी संख्या में गोलाबारुद इकट्ठा कर रहे थे। साथ ही कई जगहों पर ब्लास्ट करने की भी उनकी प्लानिंग थी।

बीते दिनों HuT के आतंकी से की गई पूछताछ में बड़े खुलासे हुए थे। जिसमें वे भोपाल के दो बड़े पब्लिक प्लेस रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम को उड़ाने की तैयारी में थे। ये आतंकी अनारदाना, बिरयानी, लड्डू जैसे कोडवर्ड का उपयोग करते थे।

कोडवर्ड का इस्तेमाल  Bhopal News

संदिग्ध आतंकियों की बतचीत पर किसी को कोई शक न हो इसके लिए वे लड्डू, बिरियानी, अनारदाना जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया करते थे। भोपाल (bhopal) को शांति का टापू (Shanti Ka Tapu) कहा जाता है, जिसे ये आतंकी अपनी दहशती कार्रवाईयों से दहलाना चाहते थे। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह रेलवे स्टेशन देशभर में चर्चाओं में था। अब यहां आतंकी साजिश रची जाने की बता सामने आने से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है।

जबलपुर से गिरफ्तार ISIS के तीन संदिग्धों की पेशी आज

इधर, जबलपुर (Jabalpur) से गिरफ्तार ISIS के तीन संदिग्धों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। संदिग्धों की आज 14 दिन की रिमांड पूरी हो रही है। तीनों की स्पेशल कोर्ट में पेशी होगी। 26-27 मई को NIA ने जबलपुर से सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article