Bhopal News : त्योहारी सीजन पर भोपाल पुलिस की बड़ी तैयारी, 3 हजार जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

Bhopal News : त्योहारी सीजन पर भोपाल पुलिस की बड़ी तैयारी, 3 हजार जवान रखेंगे चप्पे-चप्पे पर नजर

भोपाल। Bhopal News  त्योहारी सीजन चल रहा है। 7 मार्च को होलिका दहन के holi 2023 बाद 8 मार्च को धुरैड़ी है। mp breaking news शहर में 1200 से अधिक जगहों पर होलिका दहन कार्यक्रम होगा। तो वहीं 50 से अधिक जगहों पर शब्बे बारात का कार्यक्रम होना है। ऐसे में भोपाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। इसे लेकर भोपाल पुलिस की ओर से एसीपी सचिन अतुलकर ACP SACHIN ATULKAR द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि त्योहारी सीजन पर चप्पे—चप्पे पर पुलिस की नजर होगी।

Bhopal News  3 हजार से अधिक पुलिस बल पूरे शहर में निगरानी रखेंगे। इतना ही नहीं जा अति संवेदनशील इलाके हैं उनमें पुराने शहर के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इन इलाकों में अधिक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। तो वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव Drink and Drive करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी।

होलिका दहन तिथि — Holi 2023 holika dahan date

7 मार्च को होलिका दहन — रात 12:10 से 1:22 तक
8 मार्च को धुरैड़ी — पूरे दिन
9 मार्च को भाई दूज

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password