Bhopal News : पुराने बदमाश लल्लू रईस ने अपनी दुकान अतिक्रमण अमले द्वारा हटाने पर खुद को किया लहूलुहान

Bhopal News : पुराने बदमाश लल्लू रईस ने अपनी दुकान अतिक्रमण अमले द्वारा हटाने पर खुद को किया लहूलुहान bhopal-news-aticramad-amle-dwara-dukan-hatane-ko-leker-vivid-bhopal-badmash-lallu-rahes-pd

Bhopal News : पुराने बदमाश लल्लू रईस ने अपनी दुकान अतिक्रमण अमले द्वारा हटाने पर खुद को किया लहूलुहान

भोपाल। रूप नगर मेंं पुराने बदमाश Bhopal News लल्लू रईस ने अपनी दुकान अतिक्रमण अमले द्वारा हटाने पर खुद को लहूलुहान किया। लल्लू रईस ने वी​डियो जारी कर कहा कि नगर निगम के अधिकारी सिर्फ मेरी दुकान पर ​अतिक्रमण की कार्रवाई करते है जबकि आसपास ​की दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। लल्लू रईस ने कहा कि मैंने गुंडागर्दी भी छोड़ दी है उसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है। लल्लू रईस ने गृ​हमंत्री से मांग की है कि उनके समस्या पर ध्यान दिया जाए और नगर निगम के अधिकारी पर कार्रवाई की जाए जो जनबूझकर उनके दुकानों पर कार्रवाई कर रहे है।

परिवार के साथ आत्महत्या की धमकी —
बदमाश का आरोप मुझे परेशान किया गया तो मैं परिवार के साथ कर लूंगा आत्महत्या। मैं अपनी 40 साल पुरानी दुकान पर बदमाशी छोड़ कर अपने परिवार को पाल रहा हूं। अतिक्रमण दस्ते का कहना एक नेताजी का फोन आया, इसलिए हटाने आए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article