Bhopal News : महावीर जयंती के चलते प्रशासन का निर्णय, ये दुकानें खुलीं तो लाइसेंस होगा निरस्त

Bhopal News : महावीर जयंती के चलते प्रशासन का निर्णय, ये दुकानें खुलीं तो लाइसेंस होगा निरस्त bhopal-news-administrations-decision-due-to-mahavir-jayanti-license-will-be-canceled-if-these-shops-open-pds

Bhopal News : महावीर जयंती के चलते प्रशासन का निर्णय, ये दुकानें खुलीं तो लाइसेंस होगा निरस्त

भोपाल। Bhopal News : भोपाल में आज महावीर जयंती Mahavir Jayanti 2023 के चलते प्रशासन द्वारा बड़ा निर्देश जारी किया गया है। जिसके चलते आज राजधानी भोपाल की सभी मीट दुकानों  Meat Shope को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इतना ही नहीं अगर दुकान संचालक द्वारा इस आदेश का पालन न करते हुए दुकानों को खोला गया तो उनके लायसेंस भी निरस्त कर दिए जाएंगे।

नगर निगम ने दिया आदेश - bhopal news 
आपको बता दें महावीर जयंती को लेकर ये आदेश नगर निगम Nagar Nigam bhopal  द्वारा जारी किया गया है। जिसके तलक सीमांतर्गत मीट दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें इसके पहले कैलेंडर के अनुसार 4 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालयों महावीर जयंती का अवकाश था। लेकिन इसके बाद प्रशासन और विभाग द्वारा इसे संशोधित करते हुए 3 अप्रैल के लिए जारी कर दिया गया। यही कारण है कि पहले मीट दुकानों को मंगलवार यानि 4 अप्रैल को विक्रय बंद रहने की सूचना प्रसारित की गई थी। लेकिन इसके बाद परंतु जैन समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन अनुसार उक्त सूचना में संशोधन करते हुए नवीन सूचना जारी की गई है।

नहीं मानें तो होगी कार्रवाई -
आपको बता दें यदि सोमवार को कोई भी मीट बेचते पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए नियमानुसार पुलिस कार्रवाई की जाएगी। जिसकी जवाबदारी संबंधित मीट विक्रेता की होगी।

MP Mahavir Jayanti Holiday Aadesh : 3 अप्रैल 2023 को होगा महावीर जयंती का अवकाश, आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article