भोपाल। Bhopal News: गुरूवार को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में संविदा में कार्यरत है हेमा मीणा के फॉर्म हाउस Farm House पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। जिसमें महज 20 से 30 हजार की सैलरी पाने वाली हेमा के फॉर्म हाउ पर अभी तक करीब 7 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। हेमा ने जहां 100 से ज्यादा स्वान (Dog)पाले हैं। इतना ही नहीं फॉर्म हाउस में 10 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं। शुरूआती दौर में अभी तक करीब 7 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
पिता के नाम करोड़ों की प्रॉपर्टी — Bhopal News:
सुबह 6 बजे से पड़ी लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई अभी भी जारी है। जिसमें लोकायुक्त को करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। आपको बता दें मीणा पर पिता के नाम से जमीन खरीदने का आरोप है। मीणा ने 1 करोड़ की लागत से मकान तथा लाखों की लग्जरी गाड़ियां भी खरीदी हैं। उन पर बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि लेने का आरोप भी है।
संविदा सब इंजीनियर आय से 232 गुना अधिक संपत्तिBhopal News:
जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त हेमा मीणा प्रभारी सहायक यंत्री (संविदा) मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल के विरुद्ध वर्ष 2020 में आय से अधिक संपत्ति का अर्जन करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद लोकायुक्त कार्यालय में जांच प्रकरण पंजीबद्ध किया। जिसके बाद विशेष पुलिस स्थापना भोपाल संभाग भोपाल द्वारा जांच प्रारंभ की गई थी। इंवेस्टीगेशन में हेमा मीणा द्वारा अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर ग्राम बिलखिरिया भोपाल में 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन खरीदना पाया गया। इतना ही नहीं इस पर 1 करोड़ की लागत से भवन निर्माण भी किया गया था। इसके अलावा भोपाल, रायसेन एवं विदिशा में विभिन्न गांव में कृषि भूमि भी खरीदा जाना पाया गया है।
IT Raid In Indore: कांग्रेस नेता के भाई के घर ED की दबिश, जमीन मामले में HC से ली थी अग्रिम जमानत
कृषि उपकरण भी मिले —Bhopal News:
आपको बता दें हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण भी मिले हैं। जिन्हें हेमा मीणा द्वारा खरीदा गया है। अधिकारियों के अनुसार हेमा मीणा द्वारा संपत्तियों एवं अन्य मदों में किए गए हैं, व्यय उसे प्राप्त वैध आय से 232 प्रतिशत अधिक होना पाया गया है।
इस नियम के विरुद्ध हुई कार्रवाई — Bhopal News:
आपको बता दें हेमा मीणा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध करके तथा विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम भोपाल से सर्च वारंट प्राप्त किया गया। जिसके बाद तीन स्थानों पर गुरुवार को कार्रवाई प्रारंभ की गई। आपको बता दें इस कार्रवाई का मार्गदर्शन लोकायुक्त एसपी मनु व्यास तथा डीएसपी संजय शुक्ला के निर्देशन में किया जा रहा है।
Bhopal News:
Mrityu Panchak 2023: सावधान! दो दिन बार शुरू हो रहे हैं मृत्यु पंचक, ये हैं उपाय