भोपाल। Bhopal News बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों और शिशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुस्कुराता बचपन कार्यक्रम नाम के इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम के दौरान दस्तक अभियान पर आधारित एक लघु फ़िल्म का लोकार्पण भी किया गया।
इसी के साथ ही अनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश विषय पर विद्यालयों के लिए पुस्तिका एवं जीवन चक्र आधारित अनीमिया एवं कुपोषण से बचाव हेतु मार्गदर्शिका का विमोचन किया। वहीं इसके अंतर्गत शिशु एवं बाल स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े विभिन्न अभियान, हस्तक्षेपों एवं जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों को पुरुष्कृत भी किया।
भोपाल में #मुस्कुराता_बचपन कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित शुभारंभ किया।
इस दौरान दस्तक अभियान पर आधारित एक लघु फ़िल्म का लोकार्पण के साथ ही अनीमिया मुक्त मध्यप्रदेश विषय पर विद्यालयों के लिए पुस्तिका एवं जीवन चक्र आधारित अनीमिया एवं कुपोषण से बचाव हेतु मार्गदर्शिका का विमोचन किया1/3 pic.twitter.com/ttt78jFx8p— Dr. Prabhuram Choudhary (@DrPRChoudhary) December 1, 2022
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित —
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदर्शन करने वालो को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में एसीएस स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एमडी एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास, संचालक टीकाकरण डॉ संतोष शुक्ला, समस्त क्षेत्रीय संचालक एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।