नयी दिल्ली। भोपाल में 14 नवंबर से आयोजित होने वाले साहित्य और कला महोत्सव ‘विश्वरंग 2022’ के चौथे संस्करण में कई नामी हस्तियां हिस्सा लेंगीं। फिल्मकार विशाल भारद्वाज, अदाकारा रसिका दुग्गल, वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन, ‘शार्क टैंक’ शो से चर्चित उद्यमी अशनीर ग्रोवर और गायक पापोन यहां हिस्सा लेने पहुंचेंगे। सात दिवसीय महोत्सव के दौरान शुक्रवार को साहित्य अकादमी हॉल में ‘आरंभ’ समारोह भी होगा जहां कला, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में 50 से अधिक देशों की भागीदारी होगी। महोत्सव भोपाल में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और रवींद्र भवन सहित कई स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
सामूहिक परिचर्चा होगी
विश्वरंग के निदेशक और रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति संतोष चौबे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विश्वरंग के चौथे संस्करण के साथ, हमारा लक्ष्य सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने और भारत की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने तथा दुनिया भर में इसे मनाने की महत्वाकांक्षा के साथ अधिक लोगों को एक साथ लाना है।’’ साहित्य, संस्कृति और कला के विविध रंगों के साथ महोत्सव विश्व शांति और सद्भाव के लिए ‘कलाकार की यात्रा’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, इसके बाद एक पेंटिंग प्रदर्शनी, फिल्म स्क्रीनिंग तथा जनजातीय एवं लोक संस्कृति पर सामूहिक परिचर्चा होगी। महोत्सव में गायिका शिल्पा राव, मैथिली ठाकुर, कौशिकी चक्रवर्ती और अभिनेता विश्वपति सरकार जैसे कलाकार भी शामिल होंगे।
जरूर पढ़ें- Dacoit Gudda Gurjar arrested : …और इस तरह मध्यप्रदेश में “डकैत युग का अंत”
जरूर पढ़ें- Fire in Indore bus : बीच सड़क पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी
जरूर पढ़ें- 5G in MP : बड़ी खबर; MP में इसी माह शुरू होगी Jio 5G सेवा, मिलेगा फ्री वाई-फाई
जरूर पढ़ें- Morena Police News : “जब सजनी कोतवाल तो डर काहे का !”, महिला टीआई की कुर्सी पर बैठा पति, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- CG Breaking News : परिजनों के साथ गए पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : सीएम ने कुछ इस तरह दिया “आमंत्रण” बोले- एमपी एक “अद्भुत प्रदेश”
जरूर पढ़ें- Indore News : गृह मंत्री ने की कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी से बात, यह कहा