भोपाल। Bhopal News नशाखोरों का दायरा बढ़ता ही जा रही है। mp news ऐसे में अब ये सरस्वती के मंदिर यानी स्कूलों को भी नशे का गोदाम बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के आदमपुर छावनी पठार से सामने आया है जहां ग्रामीण की समझदारी और जागरुकता से एक निली स्कूल से शराब से भरे ड्रम जब्त हुए हैं। आपको बता दें एक्साइज की टीम द्वारा बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई है।
तीन लोग गिरफ्तार —
छापामार कार्रवाई कर मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अफसरों का कहना है कि गांव में शराब बनाकर आसपास के इलाकों में बेची जाती है। लंबे समय से इसकी खबरें मिल रही थीं। इसके चलते सोमवार सुबह यह कार्रवाई की गई।
गड्ढों में रखे थे ड्रम
आबकारी अफसरों की मानें तो इस इलाके में कई लोग अवैध शराब बनाते हैं और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। इस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसके बाद आज यह कार्रवाई की गई। जिसमें मौके से कुल 14 ड्रमों में शराब मिली। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी जताया। लेकिन टीम की सख्ती के बाद ये कार्रवाई की।