भोपाल। प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के एक दिन पहले शनिवार को लाल परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहां हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई होगी। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। प्रधानमंत्री जी के संकल्प की शुरुआत मध्यप्रदेश से हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में पीएम के संकल्प की शुरुआत हो रही है। हिंदी में MBBS की पढ़ाई का शुभारंभ होने से हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
फाइनल रिहर्सल की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के एक दिन पहले शनिवार को भोपाल के लाल परेड मैदान पर फाइनल रिहर्सल की गई। रविवार को हिंदी में MBBS की पढ़ाई का शुभारंभ और MBBS की हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। शनिवार को यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, संभाग आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
जरूर पढ़ें- Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर शशि थरूर का बड़ा बयान
जरूर पढ़ें- MP Today News: यहां पढ़िए मध्यप्रदेश की दिनभर की 10 बड़ी खबरें
जरूर पढ़ें- CG Breaking News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अब महिला कबड्डी खिलाड़ी की मौत
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan: हिंदी को लेकर एमपी सीएम का बड़ा बयान
जरूर पढ़ें- CG Tribal Reservation: आदिवासी आरक्षण पर सीजी में राजनीति जारी