भोपाल। Bhopal News :राजधानी में सोमवार सुबह छठ पूजा chhat puja 2022 के दौरान एक हादसा हो गया। जहां पटाखा फोड़ने के दौरान आग लग गई है। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। घटना राजधानी के भेल के टैगोर नगर फेस 2 की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही दमकम की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
चिंगारी से भड़की आग —
आपको बता दें घटना राजधानी के भेल bhel taigor face 2 में टैगोर नगर फेस 2 की है। जहां सोमवार को सुबह छठ पूजा के दौरान पटाखे जलाने से आग लग गई। घटना स्थल पर फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया। चिंगारी से भड़की इस आग से टेंट हाउस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। यहां रखें खद्दे आदि राख में तब्दील हो गया। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या लोग एकट्ठे हो गए। नुकसान और कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं।