भोपाल। दीपावली के एक दिन पहले रविवार को राजधानी के न्यू मार्केट में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कार डेकोरेशन की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चंद मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते हीं नगर निगम की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
लाखों का नुकसान –
आपको बता दें दशहरा मैदान के पास स्थित इस कार डेकोरेशन दुकान में आग लगने से चंद मिनटों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत ये रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच फटाफट आग पर काबू पाया।
स्पष्ट नहीं है आग लगने का करण –
आपको बता दें जहंा पर ये दुकान हैं वहां पास में एक ट्रांसफार्मर भी है। जहंा आग लगते ही बिजली सप्लाई को बंद करना पड़ा। हालांकि आग लगने का कारण भी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट होने या पटाखे के कारण आग लगी होगी। इस घटना में उन लोगों को भी नुकसान हुआ है जो अपनी कार डेकोर के लिए यहां रख कर गए थे। आग के कारण ट्रंासफार्मर बंद होने से इलाके में कुछ घंटो के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। जिसके बाद यहां लोगों को कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ा।