भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर फिल्म की शूटिंग की गई है। बता दें कि यहां फिल्म “करतम भुगतान” की शूटिंग शनिवार को की गई। राजा भोज एयरपोर्ट पर शूटिंग के लिए फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपडे यहां पहुंचे औऱ मूवी के लिए शूट किया। श्रेयस इस मूवी में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं।
जरूर पढ़ें- CG Tribal Reservation: आदिवासी आरक्षण पर सीजी में राजनीति जारी
यह मूवी वैष्णवी इंट्रेडमेंट के बैनर तले बन रही है। इस मूवी के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पर फिल्म में दर्शाने के लिए श्रेयस तलपडे के लिए शॉर्ट्स लिए गए हैं। इस दौरान यहां फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपडे फिल्म में एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलने के शार्ट दे रहे थे।
जरूर पढ़ें- Cyber Crime Insurance Cover: साइबर क्राइम का शिकार हुए तो मिलेगा बीमा कवर
बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे मूवी “करतम भुगतान” की शूटिंग जारी रहेगी। यहां सुबह 9:00 बजे से एयरपोर्ट पर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई थी।
जरूर पढ़ें- WhatsApp news: व्हाट्सएप यूजर्स बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, मिलेगा नया अनुभव