भोपाल। Bhopal News आरडी मेमोरियल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट में 17 नवंबर को संस्था का 24 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में जनता की सेवा को समर्पित सबसे बड़ा रक्तदान महादान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर संस्थागत समाजसेवी हेमंत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके समाज में सेवा के प्रति उनकी अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए संस्था के प्रागंण में एक विशाल स्वेच्छिक रक्तदान का आयोजन किया गया।
15 कॉलेजों के डॉक्टर्स ने महादान में बढ़ाया हाथ —
आपको बता दें विवि के विशाल प्रांगण में हुए इस महादान रक्तदान के वृहद आयोजन में 15 कॉलेजों के चिकित्सकों के साथ—साथ 60 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। रक्तकोष हमीदिया चिकित्सालय भोपाल के सहयोग से रक्तदान आयुर्वेद चिकित्सालय में समाज के कल्याण हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ—साथ अन्य लोगों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
स्वलपाहार वितरित किए —
इस अवसर पर संस्था के विभिन्न शैक्षणिक विभाग जैसे आयुर्वेद, हौम्योपैथी एवं नर्सिंग के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा बालकों और वृद्धाश्रम में असहायों को फल और स्वलपाहार का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रिंसिपल डॉ रवि प्रकाश सिंह, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ डली जॉन शिजू एवं सभी शिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया।