Advertisment

Bhopal New: नए साल में पार्टी का है प्लान, रखें ये सावधानियां, नहीं तो होगा पुलिस एक्शन

Bhopal New Year 2025 Guidelines: न्यू ईयर में होने वाली पार्टी को लेकर भोपाल में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। हर प्वाइंट पर ब्रीद एनालाइजर रहेगा।

author-image
Kushagra valuskar
Bhopal New: नए साल में पार्टी का है प्लान, रखें ये सावधानियां, नहीं तो होगा पुलिस एक्शन

Bhopal New Year 2025 Guidelines: न्यू ईयर में होने वाली पार्टी को लेकर भोपाल में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। निगरानी के लिए 100 प्वाइंट लगाए जाएंगे। इनमें 500 जवानों की तैनाती रहेगी। इनमें 25 प्वाइंट ट्रैफिक पुलिस के लिए हैं। हर प्वाइंट पर ब्रीद एनालाइजर रहेगा।

Advertisment

31 दिसंबर की नाइट को ओवरस्पीडिंग और मदिरा पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस की खास नजर होगी। साल 2024 के आखिरी दिन कंट्रोल रूम से शहर में लगे कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। हर पल की अपडेट अधिकारियों को दी जाएगी।

एंट्री प्वाइंट पर नाके बनाए जाएंगे

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार, चेकिंग शुरू कर दी गई है। सभी एंट्री प्वाइंट पर नाके बनाकर चेकिंग की जाएगी। चेकिंग प्वाइंट के साथ ही स्टेशन की मोबाइल टीम अपने-अपने इलाकों में पहरेदारी करेगी।

उन्होंने बताया कि जिन होटल्स में नए साल के कार्यक्रम होंगे, उन्हें पुलिस स्टेशन में आकर जानकारी देनी होगी। 30 दिसंबर तक पुलिस फाइनल रिपोर्ट तैयार करेगी। साथ ही बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जाएगा।

Advertisment

बिना लाइसेंस पार्टी करने पर होगी कार्रवाई

अगर आप फार्महाउस या विला में न्यू ईयर की पार्टी मनाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। खाद्य लाइसेंस के बिना पार्टी करने वालों पर खाद्य विभाग कार्रवाई करेगा। खाद्य अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने कहा कि खाने के उत्पादन, भंडारण, विक्रय और परिवहन के लिए फूड लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे।

पुलिस की गाइडलाइन

  • 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक होने वाले इवेंट की जानकारी पुलिस स्टेशन को देनी होगी। अनुमति के बाद आयोजन कर सकेंगे।
  • बैन मादक पदार्थों का उपयोग नहीं करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था संभालने के लिए वॉलंटियर नियुक्त करने होंगे।
  • हर्ष फायर बैन रहेगा और नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। सीसीटीवी कैमरे लगाना होंगे।

प्लेटिनम प्लाजा चौराहे पर ब्रेकर लगाए जाएंगे

एक्सीडेंटल जोन बन चुके प्लेटिनम प्लाजा पर स्पीड ब्रेकर लगेंगे। लेफ्ट टर्न को सुधारा जाएगा। सिग्नल का संचालन स्मार्ट सिटी को मिलेगा। 16 से ज्यादा रास्तों, चौराहों और तिराहों पर लेफ्ट टर्न को ठीक किया जाएगा। यह निर्देश ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने दिए। उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी और मेट्रो को ट्रैफिक में आ रही दिक्कतों की रिपोर्ट बनाकर दी। एजेंसियों को ब्लैक स्पॉट और खामियों के जानकारी दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP में बिगड़ा मौसम का मिजाज: भोपाल, इंदौर समेत 5 संभागों में बारिश-ओले गिरने की संभावना, इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Cabinet: मोहन यादव सरकार का बड़ा फैसला, धान उत्पादक किसानों को देगी दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

bhopal news MP news happy new year 2025 bhopal new year guildelines
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें