भोपाल। Bhopal New selfie Point राजधानी भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ का एक और बेहतरीन bhopal news नजारा देखने को मिलेगा। पांचवे मॉडल के रूप में अब राजधानी वासियों को 8 से 10 फीट उंची वीणा देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं यहां आप अपने मोबाइल से सेल्फी भी ले पाएंगे। जी हां शहर के खास 10 नंबर मार्केट पर एक सैल्फी प्वाइंट बनने जा रहा है जिसे वीणा का आकार दिया जाएगा। जिसका वजन 4.5 टन वजनी है।
शहर का पाचवां मॉडल होगा वीणा —
राजधानी के प्रमुख बाजार दस नंबर मार्केट की रौनक और बढ़ने वाली है। जहां ये सेल्फ प्वाइंट तैयार किया जा रहा है। ये प्वाइंट पुलिस चौकी के पास बनने जा रहा है। इसे अन्य सैल्पी प्वाइंट की तरह कबाड़ से जुगाड़ से बनाया जाएगा। जिसमें बेकार और यूजलेस स्ट्रीट लाइट, पाइप, गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स, प्लास्टिक बॉटल आदि इस्तेमाल किए जाएंगे। आपको बता दें ये मॉड पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य द्वारा तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं मेटल के टुकड़े भी इस वीणा को तैयार करने में लगेंगे। यानी यह तैयार होने वाली यह वीणा 24 फीट शहर में कबाड़ से जुगाड़ का पांचवां लंबी होगी। ये मीणा आगे से 10 फीट व पीछे से 8 फीट ऊंची होगी।
यहां लगेगा मॉडल —
आपको बता दें ये दोनों की कलाकार इसके पहले रोशनपुरा चौराहा पर रेडियो, वोट क्लब पर गिटार, आईएसबीटी पर राजा भोज, साथ ही प्रभात चौराहे पर कोरोना का मॉडल बना चुक हैं। इसके बाद अब ये पांचवां मॉडल दस नंबर पर बनाने जा रहे हैं। नेहरू माकेर्ट व्यापारी संघ के महासचिव हरीश चौईथानी ने बताया कि इस मॉडल से मार्केट की खूबसूरती तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ लोगों को एक संदेश भी जाएगा। इसलिए इस मॉडल को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों कलाकारों ने जब हमें वीणा का आइडिया दिया तो यह सभी व्यापारियों को जम गया। मार्केट आने वाले ग्राहकों खास तौर से युवाओं के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र होगा। दस नंबर पार्किंग के ठीक सामने मार्केट के भीतर खाली जगह पर इसे लगाएंगे।