भोपाल में बनेगा नया और बड़ा कन्वेंशन सेंटर: सीएम मोहन यादव बोले- राजधानी की गरिमा के अनुरूप बनाएंगे भोपाल का स्वरूप

Bhopal New Convention Center: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के समापन पर सीएम मोहन यादव ने घोषणा की कि भोपाल शहर का स्वरूप राजधानी की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। इसके लिए सरकार भोपाल को और सुंदर और व्यवस्थित बनाने पर काम करेगी।

Bhopal New Convention Center cm mohan yadav Global Investors Summit 2025 GIS

Bhopal New Convention Center: भोपाल में एक नया और बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। यह कन्वेंशन सेंटर ऐसा होगा जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजन भी किए जा सकें। ये जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार, 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के समापन के मौके पर मीडिया से चर्चा में दी।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/b3idkeNG-SHORT_VID_8.mp4

भोपाल को सुंदर और व्यवस्थित बनाएगी सरकार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल शहर का स्वरूप राजधानी की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए। इसके लिए सरकार भोपाल को और सुंदर और व्यवस्थित बनाने पर काम करेगी। इसके लिए राज्य सरकार के आने वाले बजट में भोपाल के लिए अलग से एक बड़ी राशि का प्रावधान किया जाएगा।

बजट में भोपाल के सौंदर्यीकरण के लिए होगा राशि का प्रावधान

[caption id="attachment_766531" align="alignnone" width="932"]bhopal gis 2025 भोपाल में सड़क के किनारे वॉल पेंटिंग[/caption]

सीएम मोहन ने कहा कि राजधानी भोपाल का सौंदर्यीकरण जैसा GIS समिट के दौरान हुआ है। मध्यप्रदेश के बजट में भोपाल के लिए बड़ी धनराशि का प्रावधान करेंगे। भोपाल को अच्छे स्वरूप में बनाएंगे। यहां की सभी वॉटर बॉडी, आने-जाने के रास्ते, सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं के बल पर सौंदर्यीकरण और अच्छा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: गृह मंत्री शाह बोले: बीमारू से विकासशील राज्य बना मध्यप्रदेश, पारदर्शी प्रशासन, स्थायी नीतियों का लाभ उठाएं इन्वेस्टर्स

MP में बनेंगी मेट्रो पॉलिटन सिटी

भोपाल समेत ऐसा बड़े महानगरों के लिए मेट्रो पॉलिटन सिटी के नाम पर 25 साल तक आगे का प्लान बनाने का विचार काफी आगे बढ़ा है। बहुत जल्दी इसके नतीजे देखने को मिलेंगे।

GIS 2025: मध्यप्रदेश को मिले 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम मोहन यादव ने कहा- 21.40 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

GIS 2025: मध्यप्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इससे 21.40 लाख लोगों को प्रस्तावित रोजगार मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन से प्रदेश और देश के उद्योग जगत को नई ऊर्जा और दृष्टिकोण प्रदान किया। पीएम मोदी ने प्रदेश की निवेश अनुकूल नई 18 नीतियां लॉन्च कीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article