भोपाल। राजधानी में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण (Bhopal nagar nigam removes encroachment ) को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज एक बार फिर नगर निगम अमले ने बागसेवनिया क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने पहुंचा। इस कार्रवाई में पुलिस कंट्रोल रूम से भारी संख्या मेें पुलिस बल तैनात किया है साथ ही इस कार्यवाई में नगर निगम अमले के साथ थाना बागसेवनिया टीआई और थाना शाहपूरा टीआई भी मौजूद है।
BCLL बस स्टॉप समेत शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बागसेवनिया क्षेत्र में BCLL बस स्टॉप समेत शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है। इस कार्रवाई में अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब,नरेला गोविंदपुरा,उत्तर विधानसभा के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान और जोन 13 के एएचओ नीलेश श्रीवास्तव समेत आदि लोग मौजूद है।
अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि बागसेवनिया क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर जल्द ही भोपाल को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने में जुटा हुआ है।