भोपाल। नगर निगम का आगामी बजट पेश होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले नगर परिषद के अहम बैठक बुलाई है। कई मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होने वाली है। निगम परिषद का 31 मार्च से पहले जारी होना है। इससे पहले 21 मार्च को नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में तीन सड़कों के नाम नाम बदलने के साथ नीमच में पवन ऊर्जा संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया गया है। इस बैठक में ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर स्व. कैलाश नारायण सारंग किए जाने संबंधी प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।
ऐसी खबरे निकल कर आ रही है कि इस बार नगर निगम का बजट 3200 करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। नगर निगम की जो बैठक 21 मार्च को होने वाली है उसका एजेंडा पहले ही जारी कर दिया है। एजेंडा घोषित होने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि इसमें नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए 22 संकल्पों को भी शामिल किया जाएगा।
कांग्रेस का कहना है कि एजेंडे में जनता से जुड़े मुद्दे शामिल नहीं किए गए है। नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने बताया कि एजेंडे में स्टेडियम और सड़कों के नाम बदलने के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं, लेकिन जनता से जुड़े कोई भी मुद्दे इसमें नहीं है। चुनाव के दौरान महापौर और भाजपा ने पानी, सीवेज सिस्टम समेत जनता से जुड़ी समस्या और सुविधाओं को लेकर जो वादे किए थे, उनमें से कुछ भी एजेंडे में शामिल नहीं किया गया है।
तीन मार्गों का नाम बदला जाएगा
गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मार्ग’ किए जाने संबंधित प्रस्ताव को एमआइसी से मंजूर मिल चुकी है। वार्ड-56 अंतर्गत बरखेड़ी पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री के नाम पर ‘शास्त्री नगर (भेल)’ किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा। जहांगीराबाद चौराहे से एक्सट्राल कालेज होते हुए पुन-पातरा तक के मार्ग का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल गौर जी के नाम पर ‘बाबूलाल गौर मार्ग’ किए जाने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।