Bhopal Nagar Nigam: 21 जोन में जोनल से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

Bhopal Nagar Nigam: 21 जोन में जोनल से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों की नई पोस्टिंग, देखें लिस्ट

Bhopal Nagar Nigam: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम चुनाव खत्म होने के लगभग ढाई महीने बाद निगम में अधिकारियों की पदस्थापना हुई है। जहीं बीते सोमवार राजधानी के 21 जोन में जोनल से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों का पोस्टिंग कर दिया गए है।  जिसमें कई अधिकारी को नए जोन आवंटित किए है तो वहीं कई को अपने पुराने जोन में पोस्टिंग मिली है। नए पदस्थापना की जानकारी नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए है।

पहले 19 जोन

बता दें कि नगर निगम के पिछली परिषद में 19 जोन थे, लेकिन इस परिषद में दो नए जोन का गठन किया गया है। जिसके बाद कुल जोन की संख्या 21 हो चुकी है। ऐसे में खास बात यह है कि इस बार जोनल और स्वास्थ्य को मिलाकर कुल 4 नए अधिकारियों की नियुक्ति ज्यादा की गई है।

देखें किस वार्ड में कौन जोनल अधिकारी

publive-image

देखें किस वार्ड में कौन स्वास्थ्य अधिकारी

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article