हाइलाइट्स
-
भोपाल में युवक के घर से लाखों रुपए बरामद
-
पलंग के बक्से में रखे थे 1 रुपए से लेकर 500 के नोट
-
2006 से नोट बदलने का काम करता है कैलाश
MP News: 9 मई की रात को पुलिस ने अशोका गार्डन के एक घर से करीब 32 लाख रुपए के कटे-फटे, पुराने और नए नोट बरामद करने के लिए दबिश दी थीं। ये दबिश TI ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए बगैर 7-8 कर्मचारियों के साथ दी। इसके 2 घंटे बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की सूचना मिली।
मामले में TI वंदना लकड़ा के बाद शनिवार को गंभीर लापारवाही का दोषी पाते हुए पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला ने 4 SI शत्रुधन पटेल, सलमान, मेघ खत्री, महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
भोपाल में लाखों रुपए बरामद: पलंग के बक्से में रखे थे 1 रुपए से लेकर 500 के कटे-फटे नोट, जांच में जुटी पुलिस#bhopalnews #mpnews #MadhyaPradesh
पूरी खबर यहाँ पढ़िए – https://t.co/n7LfZickSl pic.twitter.com/W0WTsyf0RD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. करोबारी कटे फटे नोट बदलने काम करता था. फिलहाल नोटों की गिनती जारी है.
2006 से कैलाश नोट बदलने का काम करता है
कैलाश खत्री 2006 से (MP News) मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं. वे कटे-फटे नोट बैंक से बदलवाते थे. 2020 तक इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए.
इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो इन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए. ये दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे.
पुलिस को इसकी खबर मिली तो दबिश दी. कैलाश खत्री के पास 1 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं. इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं.
पुलिस को मुताबिक करीब 15 से 20 लाख रुपए हो सकते हैं. नोटों की गिनती की जा रही है.
ये खबर भी पढ़ें: CGBSE Result Recalculation 2024: अपने परीक्षा परिणाम से खुश नहीं हैं तो ये करें, सीजी बोर्ड ने छात्रों को दिया ये मौका