Bhopal Murder Case: भोपाल में धारदार हथियार से होटल कर्मचारी की बेरहमी से हत्या

Bhopal Murder Case: भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।

Bhopal Model Murder Case: मॉडल खुशबू मर्डर केस में मानवाधिकार आयोग ने भोपाल पुलिस कमिश्नर से दो सप्ताह में मांगा जवाब

Narmadapuram BEO Corruption Case

Bhopal Murder Case: भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। एक होटल कर्मचारी को उसके घर में ही धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया।

मृतक की पहचान 36 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह चौहान के रूप में हुई है, जो एक स्थानीय होटल में वेटर का काम करता था। मृतक अपने घर में खून से लथपथ हालत में पाया गया। उसके सिर पर गंभीर चोटें और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के कई निशान मौजूद थे। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक धर्मेंद्र सिंह चौहान विवाहित थे और उनके चार छोटे बच्चे हैं।

पुलिस कार्रवाई और जांच

मुकदमा दर्ज:कमला नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रारंभिक जांच: शुरुआत में पुलिस ने मर्ग (अप्राकृतिक मृत्यु) कायम कर जांच शुरू की थी, जिसे बाद में हत्या के मामले में बदल दिया गया।

शव की स्थिति: शव को आवश्यक पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है।

आरोपियों की तलाश: घटना के बाद इलाके में तनाव है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article