Bhopal Murder News: तलैया क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना के कुछ घंटो बाद ही दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Murder News: तलैया क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना के कुछ घंटो बाद ही दो आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Murder News: राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र स्थित टोल वाली मस्जिद के पास शुक्रवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक आरीब खान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुंबई का रहने वाला आरीब भोपाल में अपने रिश्तेदार के यहां आया था।

आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे आरोपी
पुलिस ने बताया, पहला आरोपी अब्दुल बहाव पिता अब्दुल शहाब अली उम्र 22 साल और दूसरा आरोपी मोह उजेफा पिता मोह शफकत उम्र 21 साल को एनसीसी ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी उजेफा के पास से घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं एक आरोपी तौहीद अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

मामूली बात पर हुआ था विवाद
तलैया पुलिस ने बताया, आरोपी अब्दुल बहाव ने पूछताछ में बताया कि, आरोपी उसके साथी उजेफा और मृतक आरीब खान एवं एक उसका साथी तौहिद के बीच शुक्रवार की रात 10.30 बजे पान की गुमठी पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इसी को लेकर आपस में झूमाझपटी हो गई। आरोपी उजेफा ने मृतक का कॉलर पकड़ लिया और तौहिद ने मृतक के पेट में छुरी से वार किया जिससे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article