भोपाल। जहां मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार देर शाम तलैया पुलिस चौकी के पास एक युवक की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में बड़ी अपडेट में मिल रही है कि युवक की हत्या के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने धर- दबोचा है। पकड़े गए आरोपी का नाम दीपक नाम बताया जा रहा है। वह भोपाल के शंकराचार्य नगर में रहता था। अब ऐसे में पुलिस की पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि आरोपी दीपक ने वसीम की हत्या क्यों की। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार देर शाम एक युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। जानकारी के मुताबिक इतवारा चौराहे पर युवक का मर्डर कर दिया गया है। जिसके बाद जानकारी लगने पर मौके पर तलैया थाना प्रभारी पहुंचे। सड़क पर मर्डर होने के चलते खून बिखरा पड़ा था। सड़क पर भारी आवाजाही के बीच तलैया स्टेशन इंचार्ज मौके पर आए थे।