भोपाल। बीते दिनों हुए नगर निगम Bhopal Municipal Corporation Shapath Grahan चुनावों में चुने गए पार्षदों के साथ‘-साथ महापौर mp hindi news पद पर विजेता रहे नेताओं ने शपथ ली। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को शपथ दिलाई। आज भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। आपको बता दें आज महापौर मालती राय के साथ-साथ 85 वार्डों के पार्षद भी शपथ ली।
सीएम दिलाएंगे शपथ –
आपकों बता दें भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह shapath grahan samaroh में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी को शपथ दिलाई। जिसमें बीडी शर्मा सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम नगर निमग स्थित कार्यालय में हुआ। गौरतलब है। कांग्रेस की शबिस्ता आसिफ जकी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद बीजेपी पार्षदों की बैठक में परिषद अध्यक्ष का फैसला लिया जाएगा। शपथ लेने वालों में महापौर मालती राय के साथ भाजपा के 58, कांग्रेस के 22 और पांच निर्दलीय पार्षद शामिल हैं।
कांग्रेस की शबिस्ता जकी होंगी नेता प्रतिपक्ष
नगर निगम भोपाल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर कोई महिला बैठेगी। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष के लिए पार्षद शबिस्ता जकी का नाम तय किया है। वे कमल नाथ की समर्थक मानी जाती हैं।