Bhopal Municipal Corporation : शाबिस्ता आसिफ जाकी बनी नेता प्रतिपक्ष

मध्यप्रदेश। भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का इंतज़ार हुआ ख़त्म कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष पार्टी की पार्षद शबिस्ता आसिफ जकी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है। अभी हालहिं में संपन्न हुए नगर निगम के चुनाव में 85 में से 22 पार्षद कांग्रेस के जीते हैं, जबकि सबसे ज्यादा बीजेपी के 58 और निर्दलीय 5 पार्षद है।
ऐसे में इस बार भी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी कांग्रेस के हिस्से ही आई। बता दें कि राजधानी होने से निगम में नेता प्रतिपक्ष का किरदार अहम रहता है शबिस्ता जकी वार्ड.24 पार्षद है। जकी पिछले 3 चुनाव से जीतती आ रही है। उनके वार्ड में श्यामला हिल्स भी है। जहां पर सीएम हाउस है। चूंकिए महापौर महिला चुनी गई हैं। ऐसे में शबिस्ता को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दी गई है।
शबिस्ता जकी के बारें में बता दे वो पिछले 3 चुनाव से जीतती आ रही है। उनके वार्ड में श्यामला हिल्स भी है। जहां पर सीएम हाउस है। चूंकि, महापौर महिला चुनी गई हैं। ऐसे में अब शबिस्ता को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी सौंप दी है।
0 Comments