Bhopal Nagar Nigam Budget 2025-26: प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत का इजाफा, वॉटर टैक्स भी बढ़ा, जनता की जेब पर बढ़ेगा भार

Bhopal Nagar Nigam Budget: भोपाल परिषद की 12वीं बैठक, 3300 करोड़ रुपए का बजट हो सकता है पेश

Bhopal Nagar Nigam Budget 2025-26: प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत का इजाफा, वॉटर टैक्स भी बढ़ा, जनता की जेब पर बढ़ेगा भार

भोपाल का बजट

हाइलाइट्स

  • भोपाल बीएमसी की बैठक
  • वक्फ संशोधन बिल का रखा प्रस्ताव
  • नेता प्रतिपक्ष ने शुरु किया विरोध

Bhopal Nagar Nigam Budget: महापौर मालती राय ने 3611 करोड़ के बजट पेश किया। जिसमें संपत्ति में 10 प्रतिशत, जल, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट में 15 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित किया है। सिटी बसों में महापौर स्मार्ट पास व्यवस्था दोबारा शुरु की जाएगी। सदन की कार्रवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय 3611 करोड़ के मुकाबले अनुमानित व्यय 3611 करोड़ रुपए प्रस्तावित किया है। राजस्व आय की 5 प्रतिशत रिजर्व 110 करोड़ 7 लाख 4 हजार रुपए रखने के बाद 110 करोड़ 7 लाख 4 हजार रुपए संभावित घाटे के बजट पर सदन में चर्चा पूरी नहीं हो पाई।

32 मिनट देरी से शुरु हुई परिषद की 12वीं बैठक

आईएसबीटी के परिषद हॉल में गुरुवार, 3 अप्रैल को 32 मिनट देरी से परिषद की बैठक शुरू हुई। वंदे मातरम गान के साथ शुरू की गई। परिषद की बैठक में अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने GIS का जिक्र किया। GIS की सफलता पर सभी अधिकारी, पार्षद, एमआईसी और महापौर को धन्यवाद दिया। फिर एमआईसी सदस्य रविंद्र यति ने वफ्फ संशोधन बिल के लिए पीएम मोदी को बधाई का प्रस्ताव रखा। जिसका नेता प्रतिपक्ष शब्सिता जाकी ने विरोध किया। इसके बाद वफ्फ संशोधन बिल पर विपक्ष का हंगामा शुरु हुआ। यह मौजूदा परिषद की यह 12वीं बैठक है। इसमें 3300 करोड़ रुपए का बजट पेश हो सकता है।

मेट्रो के कारण सड़कों की हालात खराब, जा रही लोगों की जान

विपक्ष ने भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए। विपक्ष ने कहा कि मेट्रो के कारण सड़कों की हालात खराब हो रही है। इससे कई लोगों की जान जा रही। मेट्रो की वजह से लोगों को असुविधा हो रही है।

माइक प्रॉपर वर्क न करने पर कार्रवाई के निर्देश

आयुक्त महोदय को जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। माइक प्रॉपर वर्क न करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। हर पार्षद के पास माइक ले जाना पड़ता है। पार्षद बोले टेबल पर लगे माइक काम नहीं कर रहे है।

वन नेशन-वन इलेक्शन पर चर्चा जरुरी- अध्यक्ष

परिषद में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रस्ताव रखा गया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा कि देश के विधानसभा लोकसभा में अच्छे प्रस्ताव पारित होने है, ऐसे में इस पर परिषद में चर्चा जरूरी है।

विपक्ष ने आसंदी के पास किया हंगामा

बीजेपी पार्षदों वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव का समर्थन किया तो विपक्ष ने आसंदी के पास जाकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष शकिता जकि ने कहा एजेंडे पर चर्चा की जाए। यह लोकसभा का मामला है, नगर निगम में इसे क्यों उठाया जा रहा है।

पूर्व एमएल ने गलत लगाई थी याचिका- यति

निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव पर बुराई क्यां हैं। एमआईसी सदस्य रविंद्र यति ने कहा कि पूर्व एमएलए ने जो याचिका लगाई थी, वो गलत लगाई थी। देश में एक चुनाव होना चाहिए।

बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाए- विपक्ष

कांग्रेस पार्षद ने कहा बैलेट पेपर से चुनाव किया जाए। बीजेपी पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के जनप्रतिनिधि की चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस को डर है कि स्टार प्रचारक कहा से लाएंगे। बीजेपी में कई सारे स्टार प्रचारक हैं।

स्मार्ट सिटी मल्टी को अटल बिहारी वाजपेयी नाम दिया

परिषद में भोपाल के न्यू मार्किट स्थित स्मार्ट सिटी मल्टी का नामकरण किया गया। परिषद की ओर से स्मार्ट सिटी मल्टी को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम का प्रस्ताव रखा गया। इस प्रस्ताव को परिषद में पारित कर लिया गया।

आईएसबीटी पहुंचकर कांग्रेस पार्षद-दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

लंच ब्रेक में कांग्रेस पार्षद और दुकानदार आईएसबीटी पहुंचे, जहां दोनों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल नगर निगम की बैठक में मोती नगर की दुकानों का मुद्दा भी उठा था, यह मुदृदा कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ने उठाया।

बजट में ये किए प्रावधान
दोबारा शुरु होंगी महापौर स्मार्ट पास व्यवस्था

शहर में बीसीएलएल द्वारा संचालित सिटी बसों में महापौर स्मार्ट पास व्यवस्था दोबारा शुरु की जाएगी। जनता को रियायती दरों पर पास उपलब्ध कराया जाएगा। इससे विशेषकर बाहर से आने वाले अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिलेगी।

सौंदर्यीकरण संग खेल मैदान, स्वीमिंग पूल, मिश्राम घाटों का करेंगे उन्नयन

प्रवेश द्वार, गीता भवन, विसर्जन घाटों के विकास, मार्गों के सौंदर्याकरण, शहर की सुंदरता, हरियाली में वृद्धि, बच्चों, युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए खेल मैदानों, स्वीमिंग पूल व्यवस्था, विश्राम घाटों के उन्नयन का भी विशेष प्रावधान किया है।

पीएम आवास के लिए 40 हजार लाख रुपए का प्रावधान

शहर की जनता के सपनों के घर को आसान बनाने के लिए "प्रधानमंत्री आवास योजना" के क्रियांयन के लिए 40 हजार लाख रुपए का प्रावधान बजट में रखा।

3 हजार लाख से होगा हैरिटेज प्रवेश द्वार का निर्माण

3 हजार लाख रुपए से मुख्य मार्गों पर हैरिटेज प्रवेश द्वार के निर्माण का बजट में प्रावधान किया है। जिसमें झीलों, तालाबों, शैल-शिखरों की नगरी भोपाल में प्रवेश करने पर शहर को अपनी विशेष पहचान मिलेगी।

अमृत-2 योजना, व्यवसायिक परिसर निर्माण पर 13 हजार लाख खर्च करेंगे

शहर में गीता भवन के निर्माण के लिए 2 हजार लाख रुपए का प्रावधान भी किया है। अमृत-2 योजना के तहत 7 हजार 546 लाख रुपए और व्यवसायिक परिसरों के निर्माण के लिए 6 हजार लाख रुपए का प्रावधान किया है।

बजट में और क्या है

— वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 50 लाख रुपए के मान से बजट में 4250 लाख रुपए का प्रावधान किया है।

— जोन अध्यक्ष निधि प्रति जोन 10 लाख रुपए के मान से 210 लाख रुपए का प्रावधान किया है।

— 500 लाख रुपए की राशि अध्यक्ष निधि के रूप में रखने का प्रावधान किया है।

— एमआईसी सदस्यों की निधि के अंतर्गत 1 करोड़ रुपए प्रति एमआईसी के मान से 1 हजार लाख रुपए का प्रावधान किया है।

— वार्डों के समग्र विकास के लिए विशेष निधि अंतर्गत 1 हजार लाख रुपए प्रावधान किया है।

— विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए 1500 लाख रुपए का बजट में प्रावधान किया है।

ये भी पढ़ें: 

Bhopal: तीसरी आंख से रखेंगे भिखारियों पर नजर, भीख लेने—देने वालों की करेंगे पहचान, होगी एफआईआर

आज आएगा भोपाल नगर निगम का बजट: लोगों को लग सकता है टैक्स का झटका, 3 हजार करोड़ का होगा बजट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article