Advertisment

उम्मीदवार जरूर जानें: मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट के लिए बड़ी खबर, परीक्षा की तारीखों में बदलाव

MP Police Bharti Physical Test: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई है।

author-image
Kalpana Madhu
MP Police Constable Bharti

MP Police Constable Bharti

MP Police Bharti Physical Test: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई है। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाला फिजिकल टेस्ट अब 11 नवंबर से होगा।

Advertisment

वहीं जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी। पुलिस आरक्षक की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

उम्मीदवारों के पैर में लगाई जाएगी ये चिप

अभ्यर्थियों के पैर में बाकायदा आरएफआइडी यानी रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगाई जाएगी, जो दौड़ पूरी करने में लगाया गया सटीक समय बताएगी।

क्या होता है रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप

रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आमतौर पर एक माइक्रोचिप के माध्यम से काम करता है, जिस पर जानकारी संग्रहीत होती है। ये उपकरण आम तौर पर काफी छोटे होते हैं, कभी-कभी चावल के दाने के आकार के होते हैं, और बड़ी मात्रा में डेटा रख सकते हैं।

Advertisment

इस डिवाइस के कई अलग-अलग उपयोग हैं, लेकिन इसका उपयोग आमतौर पर उत्पादों, जानवरों और मुद्रा को ट्रैक करने में किया जाता है।

लिखित और फिजिकल के नंबर से बनेगी मेरिट

keep these 5 things in mind if you are preparing for marathon.- मैराथन की  तैयारी कर रहीं हैं, तो आपको इन 5 चीजों का रखना चाहिए ध्यान। | HealthShots  Hindi

इस बार पुलिस आरक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों के नंबर मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा, पहले लिखित परीक्षा के नंबर होते थे.

शारीरिक दक्षता में सीधा क्वालीफाई और डिसक्वालीफाई होता था. लेकिन इस बार फिजिकल टेस्ट में होने वाली दौड़ गोला फेंक और लॉन्ग जंप के भी नंबर दिए जाएंगे. यानी 100 नंबर का ऑनलाइन लिखित एक्जाम पिछले साल सितंबर से अगस्त के बीच हुआ, जिसका परीक्षा परिणाम मार्च 2024 में जारी हुआ था.

Advertisment

इसके बाद अब 100 नंबर का फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें दौड़ के लिए 40 नंबर, गोला फेंक के लिए 30 नंबर और लॉन्ग जंप के लिए 100 नंबर है. इन तीनों के नंबर और लिखित परीक्षा में जो नंबर मिले हैं उनको जोड़कर ही सूची तैयार होगी.

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त

Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई   

Advertisment
MP Police Bharti Physical Test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें