MP Police Bharti Physical Test: मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा बारिश के कारण रीशेड्यूल हो गई है। 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाला फिजिकल टेस्ट अब 11 नवंबर से होगा।
वहीं जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी। पुलिस आरक्षक की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
उम्मीदवारों के पैर में लगाई जाएगी ये चिप
अभ्यर्थियों के पैर में बाकायदा आरएफआइडी यानी रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगाई जाएगी, जो दौड़ पूरी करने में लगाया गया सटीक समय बताएगी।
क्या होता है रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप
रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आमतौर पर एक माइक्रोचिप के माध्यम से काम करता है, जिस पर जानकारी संग्रहीत होती है। ये उपकरण आम तौर पर काफी छोटे होते हैं, कभी-कभी चावल के दाने के आकार के होते हैं, और बड़ी मात्रा में डेटा रख सकते हैं।
इस डिवाइस के कई अलग-अलग उपयोग हैं, लेकिन इसका उपयोग आमतौर पर उत्पादों, जानवरों और मुद्रा को ट्रैक करने में किया जाता है।
लिखित और फिजिकल के नंबर से बनेगी मेरिट
इस बार पुलिस आरक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों के नंबर मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा, पहले लिखित परीक्षा के नंबर होते थे.
शारीरिक दक्षता में सीधा क्वालीफाई और डिसक्वालीफाई होता था. लेकिन इस बार फिजिकल टेस्ट में होने वाली दौड़ गोला फेंक और लॉन्ग जंप के भी नंबर दिए जाएंगे. यानी 100 नंबर का ऑनलाइन लिखित एक्जाम पिछले साल सितंबर से अगस्त के बीच हुआ, जिसका परीक्षा परिणाम मार्च 2024 में जारी हुआ था.
इसके बाद अब 100 नंबर का फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें दौड़ के लिए 40 नंबर, गोला फेंक के लिए 30 नंबर और लॉन्ग जंप के लिए 100 नंबर है. इन तीनों के नंबर और लिखित परीक्षा में जो नंबर मिले हैं उनको जोड़कर ही सूची तैयार होगी.
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त
Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई