साहब, 550 बच्चों के भविष्य का सवाल... बेदखल न करें: भोपाल में मोतीनगर बस्ती पहुंचे ADM को कांग्रेस नेता ने सौंपी लिस्ट

Bhopal Moti Nagar Eviction Notice: भोपाल की मोतीनगर बस्ती पहुंचे एडीएम से कांग्रेस नेता ने 550 बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं का हवाला देते हुए अभी बेदखल ना करने का आग्रह किया। साथ ही बच्चों की लिस्ट सौंपी

Bhopal Moti Nagar Eviction Notice

Bhopal Moti Nagar Eviction Notice: भोपाल के सेंटर पॉइंट ओल्ड सुभाष नगर विश्राम घाट के पास स्थित मोती नगर झुग्गी बस्ती को प्रशासन ने 4 फरवरी तक बेदखली के नोटिस दिए हैं। इससे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। साथ में बस्ती के लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मोतीनगर बस्ती में पहुंचे एडीएम प्रकाश नायक से कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आग्रह किया कि इस बस्ती में 550 बच्चे ऐसे हैं जिनकी वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं, वे पढ़ाई में जुटे हैं। इस दौरान उन्हें बेदखल करना उचित नहीं है। बच्चे और उनके पेरेंट्स को अभी परेशान ना किया जाए।

सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन निकलना है मोती नगर बस्ती से

जानकारी के मुताबिक यहां पर सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन निकालने की योजना है। इसीलिए मोती नगर बस्ती को खाली कराया जा रहा है। इसका बस्तीवासी विरोध कर रहे हैं।
बेदखली के नोटिस से वे बच्चे परेशान हैं, जो बोर्ड परीक्षा देंगे। ऐसे में कांग्रेस उनके समर्थन में मैदान में उतर गई है।

परीक्षा तक बेदखली की कार्रवाई रोकी जाए

कांग्रेस नेता शुक्ला ने मोतीनगर के अनेक रहवासियों के साथ अपने विस्थापन की समस्या को लेकर एडीएम प्रकाश नायक से चर्चा की। शुक्ला ने बताया कि यहां रहने वालों के लगभग 550 बच्चे ऐसे हैं। जिनका 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सिर पर हैं।

शुक्ला ने कहा, एक तरफ सरकार धार्मिक स्थलों से भी लाउडस्पीकर हटा रही है। जिससे बच्चों को उनकी पढ़ाई में व्यवधान ना पड़े, दूसरी ओर मोतीनगर के लगभग 550 बच्चों को परीक्षाओं से वंचित करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आकर्षण का केंद्र होगा क्रेडाई का अभियान ‘कमाल का भोपाल’, निवेशकों को मिलेंगे नए अवसर

कांग्रेस नेता ने रोल नंबर समेत सौंपी लिस्ट

कांग्रेस नेता शुक्ला ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाओं तक इस बेदखली को रोका जाए और बाद में इन्हें पक्के मकान देकर विस्थापन किया जाए। जिससे यहां के बच्चे परीक्षा दे सकें। मोतीनगर में ही निवासरत वलीशा खान जो कि हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वह भी 10वीं की परीक्षा की तैयारी कर रही है। इन सबको परीक्षा देने का अधिकार है।

शुक्ला ने एडीएम को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के नाम की लिस्ट रोल नंबर सहित सौंपी। इस अवसर पर उनके साथ मोती नगर बस्ती के अनेक लोग मौजूद थे।

Budget 2025: केंद्रीय बजट से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को क्या होगा फायदा, जानें सबकुछ

Budget 2025 Bhopal infrastructure real estate

Budget 2025 Bhopal: केंद्रीय बजट 2025-26 में भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट को मजबूती मिलेगी। इस बजट में मध्यप्रदेश, विशेष रूप से भोपाल के लिए शहरी पुनर्विकास, निवेश और रियल एस्टेट सेक्टर के विकास की संभावनाएं देखी जा सकती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article