Bhopal Molests News : हाइट नापने के बहाने मासूम के साथ छेड़खानी, इस तरह आरोपियों से अपने आप को छुड़ाकर भागी 7 साल की बच्ची

भोपाल। मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश में रोजाना इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है उसके बाद भी प्रशासन इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। राजधानी भोपाल में Bhopal Molests News एक बार फिर मासूम के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स के एक कॉलोनी में रहने वाला युवक अपने दोस्त के साथ 7 साल की मासूम की लंबाई नापने के बहाने छत पर अपने साथ ले गया जहां पर वह मासूम के साथ छेड़खानी करने लगा। जबकि दोस्त ने छत के दरवाजे को बंद कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने उसे ऐसा करते देखा तो दोनों आरोपियों को दबोच कर उनकी धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।
चलो मैं तुम्हारी हाइट नापता हूं
कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी जबकि उसकी मां घर के भीतर थी इसी दौरान एक युवक और अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा। दोनों आरोपी कुछ देर तक बच्ची के साथ खेलने लगे, बाद मेें दोनों ने बच्ची से कहा कि चलो मैं तुम्हारी हाइट नापता हूं। यह कहते हुए दोनों युवक मासूम को छत पर ले गए और यहां पर बच्ची को गोद में लेने के बाद उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। बच्ची अपने आप को छूडाने का प्रयास कर रही थी , लेकिन आरोपी ने उसे हाथों से जोर से जकड़कर रखा था। किसी तरह मासूम चंगुल से छूटकर भागी। तो युवक और उसका दोस्त पकड़ने का प्रयास किया। किसी तरह मासूम वहां से भाग निकली और घर आ गई। उसने घर आकर पूरी बात बताई। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों में से एक युवक कोचिंग संचालक जबकि दूसरा आरोपी कोचिंग संचालक का नौकर है
आरोपी ने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए थे
परिजन ने बताया कि रात करीब 10 बजे वे रहवासियों के साथ उसके घर पहुंचे। लोगों को आता देख उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। लोगों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और जमकर पिटाई कर दी।