Bhopal Minor Theft :सभी की आंखों के सामने से जेवरात से भरा बैग लेकर गायब हुआ नाबालिग

Bhopal Minor Theft :सभी की आंखों के सामने से जेवरात से भरा बैग लेकर गायब हुआ बच्चा

Bhopal Minor Theft

भोपाल। जिन लोगों के परिवार Bhopal Minor Theft में विवाह समारोह हैं। वे सतर्क हो जाएं। शहर में एक गैंग सक्रिय है जो शादी के दौरान जेवर नकदी से भरा बैग लेकर गायब हो जाता है। 17 फरवरी को शहर के राजहंस होटल से जेवरात से भरा बैग गायब हाे गया था। इस घटना को एक बच्चा  ने अंजाम दिया है।

जेवरात से भरा बाइक चोरी हो गया
बच्चा जेवरात से भरा बैग चोरी कर गायब हो गया और किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। सबसे बड़ी बात ये है कि किसी ने सोचा नहीं होगा कि बच्चा इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। महिला में अपना बैग कुर्सी पर नहीं पाया तो उसने यह बात रिश्तेदारों को बताई तब जाकर पता चला कि जेवरात से भरा बाइक चोरी हो गया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक देहरादून से शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला का बैग चोरी हो गया। महिला मिसरोंद स्थित राजहंस होटल से एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस हुलिया के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पति प्रवेश जैन देहरादून की निवासी
पुलिस के अनुसार स्वाति जैन पति प्रवेश जैन देहरादून की निवासी है। वह शाहपुरा में रहने वाले अनुग्रह जैन की शादी समारोह में शामिल होने भोपाल आई थी। यहां बीती रात राजहंस में एक कार्यक्रम चल रहा था तभी महिला ने अपना बैग एक कुर्सी पर रख दिया और अनुग्रह की पत्नी के साथ फोटो खिंचवाने लगी। कुछ देर बाद महिला ने अपना बैग कुर्सी पर नहीं पाया तो उन्होंने इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों को दी ,लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि बच्चा ने जिस बैग को चोरी किया उसमें सोने चांदी के जेवरात 5 हजार की नगदी, 3 मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड व अन्य दस्तावेज मौजूद थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password