Bhopal Me Aaj 1 August : भोपाल में आज, गौहर महल में सावन मेला, स्ट्रीट फूड फेस्टिवल, रक्षाबंधन पर रानी कमलापति से स्पेशल ट्रेन, हर जानकारी आपके काम की
Bhopal Me Aaj 1 August : Today in Bhopal, Sawan Mela at Gauhar Mahal, Street Food Festival, special train from Rani Kamalapati on Rakshabandhan, every information is useful for your work.
इवेंट: सोनचिरैया मेला
समयः दोपहर 2 से रात 8 बजे तक
क्या खास: मेले में डिजाइनर कपड़े, बैग्स और डेकोरेटिव आइटम्स के स्टॉल, ट्रेडिशनल डिशेस का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
एंट्री फ्री।
कहां: वीमेन हौकेर्स कार्नर, 6 नंबर स्टॉप।
इवेंट: रक्षाबंधन, जन्माष्टमी लाइफस्टाइल फेशन एग्जीबिशन
समय: दोपहर 12 से शाम 7ः30 बजे तक,
एंट्री फ्री।
कहां: स्टूडियो जेमिन, क्लब रिवेरा के सामने।
इवेंट: बिग ब्रांड सेल पर 70 प्रतिशत तक ऑफ
समय: सुबह 10 से रात 9 बजे तक।
क्या खास: सभी गारमेंट्स पर यह ऑफर।
एंट्री फ्री।
कहां: गांधी भवन न्यास।
इवेंट: शाहपुरा स्ट्रीट फूड फेस्टिवल
समय: दोपहर 4ः00 बजे से रात 9 बजे तक।
क्या खास: स्ट्रीट फूड वेंडर्स द्वारा बनाई कई डिशेस का लुत्फ उठाने का शानदार मौका। प्रोग्राम नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा करवाया जा रहा है।
क्या खास: लाइव म्यूजिक, फ़्लैश मोब और भी बहुत कुछ खास।
कहां: कैम्पियन स्कूल स्ट्रीट, शाहपुरा।
जानकारी आपके काम की –
राखी पर रानी कमलापति.रीवा स्टेशन के बीच चलेगी 12 स्पेशन ट्रेनें –
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने रेलयात्रियों को बड़ी राहत दी है। जिसमें रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे रानी कमलापति.रीवा रेलवे स्टेशन के बीच 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में 22 से 24 कोच रहेंगे। इनकी शुरूआत 5 अगस्त से होगी। जो 16 अगस्त तक चलेगी।
इवेंट: सावन मेला आज से
कहां: गौहल महल में
कब से कब तक ‘ 30 जुलाई से 8 अगस्त तक।
क्या खास: 60 शिल्पकार प्रदेश के उत्कृष्ट उत्पादन चंदेरी, महेश्वर, वारासिवनी, सौसर के सिल्क काटन में कती बुनी साड़ियां एवं ड्रेस मटेरियल लेकर उपस्थित होंगे। बाग, बटिक, दाबू ब्लाक प्रिंट के साथ ही टीकमगढ़ की बेल मेटल और जनजातीय ज्वेलरी, भोपाल की जरी जरदोजी, बुदनी के खिलौने यहां मौजूद रहेंगे।
समय: दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक।