Bhopal MD Drug Case: भोपाल में ड्रग्स फैक्टरी का खुलासा, 92 करोड़ की 61.20 किलो MD ड्रग बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

Bhopal MD Drug Case: भोपाल में एक और ड्रग्स फैक्टरी का खुलासा हुआ है। गुपचुप तरीके से नशे का धंधा चलाया जा रहा था। 92 करोड़ की 61.20 किलो MD ड्रग और 541 किलो कच्चा माल बरामद किया गया है।

Bhopal MD Drugs Case factory worth 92 crores 61 kg MD drugs hindi news

हाइलाइट्स

  • भोपाल में ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश
  • 92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग बरामद
  • पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhopal MD Drug Case: भोपाल में एक बार ड्रग्स फैक्टरी का पर्दाफाश हुआ है। DRI ने अवैध दवा बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा किया है। 92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त किया गया है। भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुपचुप तरीके से नशे का कारोबार हो रहा था। 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो विदेशी ड्रग सरगना के इशारों पर काम कर रहे थे। ड्रग्स फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

[caption id="attachment_879775" align="alignnone" width="932"]Bhopal MD Drugs Case factory worth 92 crores 61 kg MD drugs MD ड्रग फैक्टरी सील[/caption]

ऑपरेशन 'क्रिस्टल ब्रेक'

भोपाल में इस कारखाने को चारों ओर से ढककर बनाया गया था। छापेमारी के दौरान यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित 2 आरोपियों को अवैध प्रोडक्शन प्रोसेस में शामिल पाया गया। ऑपरेशन 'क्रिस्टल ब्रेक' के तहत ये एक्शन लिया गया। इस कार्रवाई में सूरत और मुंबई पुलिस ने DRI का साथ दिया।

4 राज्यों में एक साथ छापे

ड्रग्स के सिंडिकेट के खिलाफ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ रेड की गई। 7 बड़े गुर्गों को अरेस्ट करने में सफलता मिली।

[caption id="attachment_879776" align="alignnone" width="1029"]bhopal md drugs अवैध दवा बनाने वाली मशीन[/caption]

सूरत और मुंबई से भोपाल में आ रहा था पैसा

जांच में पता चला है कि सूरत और मुंबई से हवाला के जरिए भोपाल पैसा भेजा जा रहा था। पैसे के लेनदेन के लिए जिम्मेदार कार्टेल के एक करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी सूरत में हुई है।

पिछले 1 साल में DRI ने पकड़ी 6वीं MD ड्रग फैक्टरी

DRI ने पिछले एक साल में ये 6वीं MD ड्रग फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। DRI मादक दवाओं का निर्माण करने वाली अवैध फैक्टरी को सील करने और आरोपियों की तलाश में लगातार एक्टिव है।

ये खबर भी पढ़ें: MP उच्च शिक्षा विभाग भर्ती: OBC बैकलॉग पदों में हेराफेरी का आरोप, हाईकोर्ट ने कहा-याचिका के फैसले के अधीन होगी नियुक्ति

md drugFAQ

1.MD ड्रग से क्या असर होता है ?

जवाब -मानसिक स्तर पर खुशी, ऊर्जा, उत्साह बढ़ता है। शारीरिक स्तर पर दिल की धड़कन बढ़ना, पसीना, भूख कम होना, मुंह सूखना जैसी प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं।

2.MD ड्रग के नुकसान क्या हैं ?

जवाब -याददाश्त कमजोर होना, नींद और मूड की समस्या, डिप्रेशन, हृदय और लिवर पर असर, डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन।

3.MD ड्रग की लत लग सकती है ?

जवाब -  हां, लगातार उपयोग से मानसिक और शारीरिक लत लग सकती है। क्रेविंग जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

4.MD ड्रग का इस्तेमाल करने पर क्या सजा होगी ?

जवाब -MD, MDMA भारत में पूरी तरह अवैध है। इसका उत्पादन, बिक्री, खरीद या सेवन करने पर कड़ी सजा हो सकती है। छोटी मात्रा में व्यक्तिगत इस्तेमाल पर 6 महीने से 1 साल तक की जेल और 10 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है। बिक्री, खरीद या सप्लाई पर 10 साल तक की जेल और 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। इसके उत्पादन या तस्करी में शामिल होने पर 20 साल तक की जेल और भारी जुर्माना लग सकता है। गंभीर मामलों में उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।

MP Tahsildar Protest End: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का आंदोलन खत्म, 19 अगस्त से काम पर लौटेंगे

MP Tahsildar Protest End: मध्यप्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का काम बंद आंदोलन सोमवार, 18 अगस्त की शाम को खत्म हो गया है। प्रमुख सचिव राजस्व और प्रमुख राजस्व आयुक्त के साथ हुई चर्चा के बाद चर्चा के बाद मप्र कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (राजस्व अधिकारी) संघ ने काम पर लौटने के संकेत दिए हैं।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article