Real Time Tracking: भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की रियल टाइम होगी पहचान, भोपाल मैनिट छात्रों ने तैयार किया हाई टेक टूल

MP Bhopal MANIT Students Real Time Tracking Tool Feature: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की अब रियल टाइम में पहचान हो सकेगी।

Real Time Tracking

Real Time Tracking

हाइलाइट्स

  • भोपाल मैनिट छात्रों ने तैयार किया टूल
  • देशभर के 1159 टीमों ने लिया हिस्सा
  • मैनिट टीम को मिलेगा 1 लाख का इनाम

MP Bhopal MANIT Students Real Time Tracking Tool Feature: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की अब रियल टाइम में पहचान हो सकेगी। ये सब आसान होगा एक हाई टेक टूल जरिए, जिसे मैनिट के छात्रों ने तैयार किया है। ये टूल साइबर पुलिस के लिए काफी मददगार साबित होगा।

भोपाल मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) की टीम ने हाई टेक टूल को साइबर इन्वेस्टिगेशन एंड इंटेलिजेंस समिट (सीआईआईएस)-2025 हैकाथॉन में पेश किया, जहां इस टूल के ऑपरेशन को देखकर पहला स्थान दिया गया।

नेशनल लेवल पर होगा टूल का प्रेजेंटेशन

हैकाथॉन में मध्यप्रदेश समेत देशभर की 1159 टीमों ने हिस्सा लिया। मैनिट की टीम को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। अब यह टूल राष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंट करने का मौका मिलेगा।

फर्जी बैंकिंग ऐप्स से बचेगा नुकसान

भोपाल मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट:टीम ने बताया कि यह एंटी-इंडिया कैंपेन डिटेक्शन टूल सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग से देश विरोधी कैंपेन और फेक न्यूज की पहचान कर सकेगा। फेक बैंकिंग एपीके डिटेक्शन से फर्जी बैंकिंग ऐप्स से होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: MP Police:तनावमुक्त पुलिसिंग के लिए 69 पुलिस ट्रेनर तैयार, लविंग डिसिप्लिन और स्प्रिचुअल के जरिए करेंगे करेंगे समाज सेवा

नशीले पदार्थों के व्यापार का पता लगेगा

इंदौर एसजीएसआईटीएस: टीम ने बताया कि उनका टूल ड्रग सेल्स डिटेक्शन यानी एक टूल जो डार्क वेब और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म पर होने वाले नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार का पता लगा सकता है। फेक बैंकिंग एपीके डिटेक्शन क्रिप्टोग्राफी तकनीक पर आधारित समाधान देगा, जो नकली बैंकिंग ऐप्स की पहचान कर वित्तीय धोखाधड़ी को रोकता है।

मनी लॉन्ड्रिंग पैटन डिटेक्ट करेगा टूल

जबलपुर जेईएस: टीम ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग पैटर्न डिटेक्शन से एक एल्गोरिथम-आधारित समाधान हो सकता है, जो डिजिटल लेनदेन में छिपे अवैध वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग पैटर्न का पता लगाता है। फेक बैंकिंग एपीके डिटेक्शन में फेक बैंकिंग ऐप्स की पहचान कर नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

MP Police Vacancy 2025: कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, रोजगार पंजीयन जरूरी नहीं

MP Police Vacancy 2025

Madhya Pradesh Police Constable Vacancy 2025 Update: मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आज यानी सोमवार, 15 सितंबर 2025 से आवेदन की प्रोसेस शुरू की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article