Bhopal MANIT: फूड डिपार्टमेंट की टीम पहुंची मैनिट हॉस्टल की मेस, टेस्टिंग के लिए खाद्य पदार्थों के भेजे 6 सैंपल

Bhopal MANIT: मैनिट प्रबंधन ने छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, रात से चल रहा उपचार

MANIT

मैनिट में खराब क्वालिटी का खाना खाने से 120 छात्रों की तबीयत बिगड़ी।

Bhopal MANIT: बंसल न्यूज की मैनिट छात्रों की तबियत बिगड़ने की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर से जानकारी मिलने पर फूड डिपार्टमेंट हरकत में आया और टीम ने मैनिट हॉस्टल पहुंचकर मेस का निरीक्षण किया। टेस्टिंग के लिए फूड डिपार्टमेंट की टीम ने खाद्य पदार्थों नमूने लिए है। फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक, टेस्टिंग के लिए 6 सैंपल भेजे गए है।

बता दें कि भोपाल (Bhopal) के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीटृयूट ऑफ टेक्निलॉजी मैनिट (MANIT) में फूड प्वाइजनिंग (फूड प्वाइजनिंग) से 120 छात्रों (छात्रों) की ​तबियत बिगड़ गई। कई छात्र बेसुध अवस्था में मिले। आनन-फानन में मैनिट प्रबंधन ने सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रों ने कहा-खराब क्वालिटी का दिया खाना

मैनिट के छात्रों ने बताया मैनिट की मेस से उन्हें खराब क्वालिटी का खाना (Poor quality food) परोसा गया था। जिसे खाने के बाद छात्रों को उल्टी और मचलाहट शुरू हो गई थी। कुछ उल्टी की वजह से बेसुध हो गए।

वार्डन को सूचना के बाद जागा मैनिट प्रबंधन

छात्रों ने वार्डन को तबियत बिगड़ने की सूचना दी। जिसके बाद मैनिट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तत्काल रात को प्रबंधन द्वारा छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।

प्रबंधन- 15 छात्रों की मामूली बिगड़ी तबीयत

MANIT प्रबंधन का कहना है कि 15 छात्रों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जबकि कुछ को अस्पताल में रेफर किया गया है। फिलहाल छात्रों की स्थिति स्थिर है।

अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे 20 छात्र

मीडिया रिपोर्ट (Media reports) के मुताबिक, रविवार सुबह से अब तक 20 से अधिक छात्र इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। डॉक्टर कह रहे है कि छात्रों को फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article